आदर्श गौरव एक ट्रेंड एक्टर-सिंगर हैं। आर्दश जमशेदपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने मुंबई के स्कूल ऑफ़ ड्रामा से एक्टिंग के गुर सीखे हैं। कॉलेज के दिनों से ही वो टीवी सीरीयल्स और एड्स में काम करने लगे थे।
आदर्श ने अपने करियर की शुरुआत टीवी ऐड से की। वह कैडबरी, एयरटेल, Nescafe, Dominos, Hotstar जैसे ब्रैंड्स की एड में नजर आ चुके हैं।
आदर्श ने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूज़िक की 9 साल तक ट्रेनिंग ली है। आदर्श ने फ़ेमस सिंगर इलाया राजा(चल चलें) और सुखविंदर सिंह(ब्लैक एंड व्हाइट) के साथ भी काम किया है।
कॉलेज के दिनों में आदर्श गौरव ने दो म्यूज़िक बैंड्स Steepsky और Oak Island के साथ भी कई दमदार परफ़ॉर्मेंस दी हैं।
आदर्श ज़ूम टीवी के 'The Desi Variety Show' में नजर आ चुके हैं।
फिल्मी करियर की बात करें तो आदर्श गौरव ने शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'माई नेम इज ख़ान' से डेब्यू किया था।
इसी के साथ ही आदर्श गौरव 'लीला', 'डाई ट्राइंग' और 'हॉस्टल डेज' जैसी वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके हैं।
'द व्हाइट टाइगर' फ़िल्म के निर्माताओं पर हॉलीवुड निर्माता जॉन हार्ट जूनियर ने कॉपीराइट का आरोप लगाया था। फ़िल्म की रिलीज़ को रुकवाने के लिए वो दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंचे। लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
आदर्श मनोज बाजपेयी की 'रुख', अनुराग कश्यप की 'मैडली' और श्रीदेवी की 'मॉम' में भी काम कर चुके हैं।
आदर्श की 'द व्हाइट टाइगर' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इसके ज़रिये आदर्श ने हॉलीवुड में डेब्यू किया है।