करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस को कार्तिक का बर्ताव पसंद नहीं आ रहा था।
फिल्म 'दोस्ताना 2' में कार्तिक को किसी और एक्टर ने रिप्लेस कर दिया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच कुछ खटपट भी हो गई है।
सुशांत सिंह राजपूत-रोब्बी ग्रेवाल
फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इस फिल्म का सुशांत की फोटो के साथ पोस्टर भी आउट हो चुका था। हालांकि, शेड्यूलिंग के कारण सुशांत ने फिल्म को अचानक छोड़ दिया।
सुशांत के अचानक फिल्म छोड़ने पर फिल्म के निर्माता बंटी वालिया और निर्देशक रोबी ग्रेवाल परेशानी में आ गए थे और सुशांत से काफी हद तक बात बिगड़ गई थी। तब सुशांत को जॉन अब्राहम ने रिप्लेस किया था।
सोनू सूद-कंगना रनौत
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' में एंट्री के बाद सोनू सूद फिल्म से बाहर हो गए थे।
'मणिकर्णिका' फिल्म कंगना रनौत द्वारा डायरेक्ट की गई, जिन्होंने सोनू के निकलने के बाद उनके सारे सीन काट दिए थे।
गोविंदा और डेविड धवन के रिश्ते में खटास तब आई जब गोविंदा को फिल्म चश्मे बद्दूर (2013) में ऋषि कपूर से रिप्लेस किया गया।
गोविंदा-डेविड धवन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड धवन के फैसले के बाद गोविंदा ने कहा था कि वह धवन के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे।
विद्या बालन-सुजॉय घोष
विद्या बालन, डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ काफी फिल्में कर चुकी हैं। वहीं फिल्म 'दुर्गा रानी' में भी विद्या रोल प्ले करती दिखाई देती, लेकिन कुछ स्वास्थ्य की दिक्कतों के कारण विद्या को सुजॉय को फिल्म करने से पीछे हटना पड़ा। इसके बाद से दोनों के बीच अनबन देखने को मिली।
सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच फिल्म 'गुजारिश' के समय मतभेद पैदा हुए। 11 साल बाद दोबारा 'इंशा-अल्लाह' में एक साथ काम करने का मौक़ा बना, लेकिन दोनों में स्क्रिप्ट को लेकर बात नहीं बनी। बाद में फिल्म 'इंशा-अल्लाह' को रोकना पड़ा।
सलमान खान-संजय लीला भंसाली
सिनेमा की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!