इन स्टार्स ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों में रोल करने से कर दिया था इंकार!

June 15, 2020

सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए डायरेक्टर सूरज बडजात्या की पहली पसंद आमिर खान थे, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।

'हम आपके हैं कौन'

राजकुमार हिरानी फिल्म '3 ईडियट्स' के लिए किसी नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। मुख्य किरदार के लिए हिरानी ने रणबीर कपूर से भी बात की थी लेकिन अंत में आमिर खान का नाम फाइनल हुआ।

'3 ईडियट्स'

फिल्म 'स्वदेश' में मोहन भार्गव के किरदार के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे और उन्हें ये रोल ऑफर भी किया गया लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। उनके मना करने के बाद इसे शाहरुख खान ने निभाया।

'स्वदेश'

ज़ोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में जोया की पहली पसंद रणबीर कपूर थे लेकिन फिल्म 'बर्फी' की शूटिंग के चलते रणबीर इस फिल्म को साइन नहीं कर पाए थे और उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था।

'दिल धड़कने दो'

चेतन भगत की नॉवेल पर बनी फिल्म '2 स्टेट्स' को लोगों को काफी पसंद किया। इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद रणबीर कपूर ही थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी करने से मना कर दिया था।

'2 स्टेट्स'

फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में नैना तलवार का रोल सबसे पहले कैटरीना कैफ को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और बाद में दीपिका पादुकोण को ये ऑफर मिल गया।

'ये जवानी है दिवानी'

राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में मुन्ना भाई का रोल शाहरुख खान को ऑफर किया गया लेकिन शाहरुख ने इसे करने से इंकार कर दिया और इसके बाद ये किरदार संजय दत्त ने निभाया।

'मुन्नाभाई एमबीबीएस'

फिल्म 'बाजीगर' में पहले सलमान को लिया जाना तय हुआ था लेकिन उनके इंकार करने के बाद शाहरूख खान को यह रोल ऑफर किया गया और उन्होंने फिल्म में लीड रोल निभाया। ये फिल्म सुपरहिट हुई।

'बाजीगर'

फिल्म 'लगान' में भुवन के रोल के लिए निर्माताओं की पहली पसंद शाहरुख खान थे, लेकिन शाहरुख ने इस रोल को करने से मना कर दिया था जिसके बाद भुवन का किरदार आमिर ने निभाया।

'लगान'

फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन की जगह सबसे पहले कंगना रनौत को चुना गया था, लेकिन कंगना ने इस किरदार को करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद विद्या को यह रोल ऑफर किया गया।

'द डर्टी पिक्चर'

संजय लीला भंसाली की हिट फिल्म 'राम-लीला' में लीला के किरदार के लिये सबसे पहले करीना कपूर से बात की गई लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बाद में यह रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया।

'राम-लीला'

फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में राज के किरदार के लिए सैफ अली खान से बात की गई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद यह शाहरुख खान को मिला।

'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे'

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here