फिल्मों में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए इन सितारों ने की जमकर मेहनत!

June 09, 2020

'भाग मिल्खा भाग' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले फरहान अख्तर ने एक एथलीट वाले लुक के लिए कई महीने जिम ट्रेनिंग और वर्कआउट किया था। वहीं अब वह 'तूफान' के लिए भी काफी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए फरहान ने स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है।

फरहान अख्तर

कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'मिमी' को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए कृति ने 15 किलोग्राम वजन तक बढ़ाया है। जिसके लिए उन्होंने स्पेशल जिम क्लास भी ली।

कृति सेनन

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट यानी आमिर खान को अपने फ़िल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले कर चुके हैं। इन रोल के लिए अलग अलग लुक अपनाए हैं। 'गजनी' में गंजे होने के साथ शानदार बॉडी बनाई थी तो वहीं 'दंगल' में उन्होंने खुद को काफी मोटा किया था।

आमिर खान

सलमान खान अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। 'सुल्तान' में सलमान ने अपना काफी वजन बढ़ाया। इसी के साथ ही मूछों को भी रखा। वहीं अगली फिल्म के लिए फिर खुद को फिट किया।  

सलमान खान

रणवीर सिंह की बात करें तो वह अपनी हर फिल्म में एक नए लुक में ही नजर आते हैं। 'बाजीराव-मस्तानी' में गंजे हुए तो 'पद्मावत' में बढ़ी दाढ़ी और लंबे बाल के साथ नजर आए।

रणवीर सिंह

भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'दम लोग के हईशा' के लिए अपना काफी वजन बढ़ाया था। वहीँ उसके बाद वह एकदम नए लुक में ही नजर आईं। भूमि अब स्लिम हो गई हैं।

भूमि पेडनेकर

ऋतिक रोशन भी अपने किरदार के लिए काफी मेहनत करते हैं। फिल्म 'गुजारिश' में वह एकदम नए अवतार में नजर आए तो हाल ही में रिलीज हुई 'सुपर 30' में उन्होंने अपना वजन बढ़ाया। इसके बाद 'वॉर' में उनकी शानदार बॉडी फैंस ने देखी थी।

ऋतिक रोशन

राजकुमार राव की एक अलग हीरो के रूप में पहचान बनी हुई है। फिल्म 'बहन होगी तेरी', 'ट्रैप्ड' और फिर 'बॉस' सीरीज के लिए उन्होंने काफी फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन किया।

राजकुमार राव

शाहिद कपूर 'हैदर' में बड़े बालों के बाद गंजे हुए 'चुप चुप के' में कूल लुक में नजर आए तो 'पद्मावत' में शानदार बॉडी के साथ दिखाई दिए। वहीं 'कबीर सिंह' के लिए शाहिद  को अपना वजन बढ़ाना पड़ा।

शाहिद कपूर

रणदीप हुड्डा हर जॉनर की फिल्म में नजर आ जाते हैं। किरदार में ढलने के लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' के दौरान उनका वजन 94 किलोग्राम था वहीं फिल्म 'सरबजीत' के लिए उन्होंने अपना वजन घटाकर 67 KG किया था।

रणदीप हुड्डा

'डर्टी पिक्चर' को हिट बनाने के लिए विद्या बालन ने काफी वजन बढ़ाया था। अपनी शानदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत के चलते विद्या ने इस फिल्म को अपने दम पर हिट कराया।

विद्या बालन

बॉलीवुड सेलेब्स की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here