आमिर खान की ये रोचक बातें आप भी नहीं जानते होंगे!
May 13, 2020 आमिर ने 'कयामत से कयामत तक' से पहले 'यादों की बारात' में बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया था।
आमिर शुरू से ही अपनी मर्जी के मालिक रहे हैं। उन्होंने अपनी मर्जी से ही शादी की। अपने माता-पिता, रीना के माता-पिता को कोई खबर नहीं होने दी।
आमिर खान एक्टिंग के साथ साथ फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमा चुके हैं, उनकी निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'तारे जमीं पर' थी।
आमिर-रीना दत्ता की जब शादी हुई, तब रीना स्टूडेंट थीं। वे शादी के बाद अपने घर में रहते हुए स्कूल जाती रहीं। जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।
आमिर फिल्मों के मामले में सलेक्टिव हैं, इनकी छोड़ी 5 फिल्में बाद में शाहरुख ने कीं। जो डर, डीडीएलजे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें जैसी फ़िल्में हैं।
आमिर को बचपन में कॉमिक्स पढ़ने का बहुत शौक था। जेब खर्च के लिए 20 रुपए महीने मिलते थे। सब कॉमिक्स खरीदने में चले जाते थे।
आमिर के दोस्तों में लड़के कम और लड़कियां ज्यादा थीं। क्योंकि उनका घर के पास गर्ल्स स्कूल में ही एडमिशन करा दिया गया था।
गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के कारण आमिर की लड़कियों में दिलचस्पी ज्यादा रही है। उन्हें ऐसी लड़की पसंद थी जिसमें 'सेंस ऑफ ह्यूमर' हो।
रीना से आमिर को एक बेटा जुनैद,एक बेटी ईरा है। आजाद सरोगेट मदर से है। कहा जाता है जेसिका हाइंस के बेटे जान हैरी हाइंस के पिता भी आमिर ही हैं।
आमिर खान के पसंदीदा एक्टर में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और गोविंदा का नाम शामिल है।
बॉलीवुड की चटपटी और मजेदार खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!
Click Here