कपिल शर्मा एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने बगैर किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में और कॉमेडी की दुनिया में अपने लिए जगह बनाई है।
कपिल शर्मा के पिता और भाई दोनों ही पुलिस फ़ोर्स में थे। लेकिन उन्होंने दोनों से अलग फ़िल्मी दुनिया को चुना।
कपिल शर्मा ने बहुत छोटी सी उम्र में पीसीओ में नौकरी कर पैसे कमाने की शुरुआत की थी। 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें आज ये मुकाम हासिल हुआ है।
कपिल शर्मा ने अब तक कुल 9 रियालिटी शो जीते हैं। सबसे पहले कपिल ने कॉमेडी शो ‘हसदे हसांदे रहो’ से शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चैलेंज में जगह मिली।
कपिल शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थियेटर ग्रुप से की थी, जिसका दूर-दूर तक कॉमेडी से कोई लेना-देना नहीं था।
कपिल शर्मा अपने नाम से शो चलानेवाले कुछ कलाकारों में से एक हैं।
कपिल हमेशा से ही संगीत की दुनिया में किस्मत आजमाना चाहते थे, लेकिन उनकी तकदीर उन्हें कॉमेडी की ओर खींच लायी। आज भी कपिल संगीत के प्रति अपनी रुचि दिखाने में पीछे नहीं हटते।
कपिल शर्मा ने बताया कि वो उम्रदराज़ लोगों के लिए एक ओल्ड एज होम यानी कि वृद्धाश्रम बनाना चाहते हैं। जिसमें वे अपना ध्यान रख सकें और सम्मान के साथ ज़िन्दगी बिता सकें।
कपिल शर्मा की फैन फोलोइंग इतनी बड़ी है कि वे इसके दम पर किसी भी अभिनेता को टक्कर दे सकते हैं। हमारे बॉलीवुड अभिनेताओं की ही तरह कपिल भी देश के लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो चुके हैं।
कपिल शर्मा का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। उनके शो के को स्टार सुनील ग्रोवर से उनके झगड़े ने काफी सुर्खियां बटोरीं।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!