शार्दुल पंडित
की दिलचस्प बातें!

November 03, 2020

BB 14

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित एक टीवी ऐक्टर हैं। इसी के साथ वह एक सिंगर और आरजे भी हैं। शार्दुल ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो मिर्ची के साथ बतौर आरजे शुरू की थी।

रेडियो में नाम कमाने के बाद शार्दुल पंडित ने साल 2009 में 'बंदिनी' टीवी शो से ऐक्टिंग डेब्यू किया।

रेडियो के बाद शार्दुल पंडित ने 'इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज' में हिस्सा लिया और उसके विनर भी बने।

शार्दुल का असली नाम कुणाल पंडित बताया जाता है।

शार्दुल पंडित ने इंदौर के लॉरल्स इंटरनैशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद वहीं के इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल स्टडीज़ से अडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन में एमबीए किया।

शार्दुल को लेकर चर्चा है कि वह टीवी ऐक्ट्रेस कीर्ति नागपुरे को डेट कर रहे हैं।

शार्दुल साल 2012 में दुबई शिफ्ट हो गए जहां वह रेडियो मिर्ची इंटरनेशनल में आरजे के तौर पर काम करते रहे। लेकिन बाद में 2015 में वो फिर से भारत आ गए।

शार्दुल ने 9XM के साथ वी जे के तौर पर भी काम किया है।

शार्दुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फनी वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं।

शार्दुल पंडित बीसीएल में बतौर कमेंटेटर भी काम कर चुके हैं।

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here