महज चार साल की उम्र से सिंगिंग करने वाली श्रेया घोषाल को बॉलिवुड में 'सुरों की मल्लिका' कहा जाता है।
श्रेया घोषाल ने अबतक 4 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 07 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किये हैं।
श्रेया घोषाल का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ, लेकिन वह पली-बढ़ी राजस्थान में कोटा के निकट छोटे से शहर रावतभाटा में।
1995 में श्रेया ने नई दिल्ली में ऑल इंडिया लाइट वोकल म्यूजिक कंपीटिशन जीता।
श्रेया घोषाल ने बंगाली गीतों से म्यूजिक ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने कल्याणजी भाई से 18 महीने ट्रेनिंग ली। इसके बाद श्रेया ने मुक्ता भिंडे से संगीत की बारीकियां सीखीं।
श्रेया ने साल 2000 में सिंगिंग रिऐलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में हिस्सा लिया और शो की विनर रहीं।
श्रेया घोषाल ने पहली बार लता मंगेशकर के मराठी सॉन्ग 'गणराज रंगी नाचतो' को रिकॉर्ड किया।
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' के लिए श्रेया घोषाल ने पहला बॉलिवुड सॉन्ग गाया।
श्रेया घोषाल ने 'देवदास' के लिए पहला गाना 'बैरी पिया' गाया। तब उनकी उम्र महज 16 साल थी।
'देवदास' के ही सॉन्ग 'बैरी पिया' के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!