मनोज तिवारी ने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी। 10 साल तक सिंगर रहने के बाद उन्होंने साल 2003 में भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ से एक्टिंग डेब्यू किया।
वाराणसी से अपनी शिक्षा (बीएचयू) पूरी करने वाले मनोज तिवारी ने सिगिंग की शुरूआत भी बनारस के शीतला घाट व महावीर मंदिर से की।
मनोज तिवारी के लिए 'ससुरा बड़ा पैसे वाला' बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2005 आते-आते मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने।
साल 2010 में मनोज तिवारी कंटेस्टेंट के तौर पर रियलिटी शो 'बीग बॉस' में भी नजर आ चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता तिवारी से इनके प्रेम-प्रंसग के चर्चों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी 'कब अइबू अंगनवा हमार' और 'ए भौजी के सिस्टर' फिल्मों में साथ-साथ कार्य कर चुके हैं। इसके बाद ही मनोज तिवारी का उनकी पत्नी से झगड़ा सामने आया।
2009 में मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी से राजनीति में अपना भविष्य आज़माया था किन्तु असफल रहे थे।
2009 में मनोज तिवारी ने गोरखपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 15वीं लोकसभा चुनाव में बतौर सपा उम्मीदवार हिस्सा लिया लेकिन भाजपा उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ से चुनाव हार गए।
मनोज तिवारी समाजसेवी अन्ना हज़ारे द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में भी काफी सक्रिय रहे।
साल 2014 में लोकसभा चुनावों में मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए और चुनाव जीत गए ।
मनोज तिवारी क्रिकेट प्रेमी हैं और इन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से क्रिकेट भी खेला है। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मनोज तिवारी ने अपने क्षेत्र में इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टोली बनाने की भी कोशिश की।
भोजपुरी सिनेमा की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!