विद्युत जामवाल ने 11 साल की उम्र तक 30 देशों में मार्शल आर्ट्स की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
11 साल की उम्र से शुरू की मार्शल आर्ट्स!
राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्ट रह चुके विद्युत जामवाल रोजाना कम से कम छह घंटा वर्कआउट करते हैं.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
छह घंटा वर्कआउट!
व्यायाम है जरूरी!
व्यायाम करते समय विद्युत जामवाल का ज्यादा फोकस शोल्डर और पैरों की मजबूती पर होता है.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
विद्युत को स्टंट करने का काफी शौक है इसलिए मौका मिलने पर वे रॉक क्लाइंबिंग जरूर करते हैं.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
रॉक क्लाइंबिंग करते हैं!
विद्युत जामवाल नाश्ता में ओट्स, मूसली, इडली व फल लेना पसंद करते हैं.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
नाश्ता में ओट्स, मूसली, इडली!
वहीं लंच में विद्युत जामवाल चपाती, दाल और रोटी खाते हैं.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
हल्का लंच!
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
डिनर में चपाती व रोटी!
डिनर की बात करें तो विद्युत जामवाल हल्का खाना जैसे चपाती व रोटी लेते हैं.
विद्युत जामवाल को प्रोटीन शेक और भेलपुरी काफी पसंद हैं.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
प्रोटीन शेक और भेलपुरी है पसंद!
विद्युत जामवाल अक्सर अपने यू-ट्यूब पेज पर वर्कआउट वीडियो शेयर करते हैं और अपने फैंस को उन्हें करने का सही तरीका बताते हैं.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
फैंस को करते हैं मोटिवेट!
इन दिनों विद्युत जामवाल एक बार फिर से अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.
फोटो: विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम
सुर्ख़ियों में विद्युत!
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here