वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी और वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन हैं। उनके अलावा क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम बॉल (278) पर ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैचों में लगातार 11 ऐसी सेंचुरी लगाई हैं जिसमें उनका स्कोर 150 रन या इससे ज्यादा था। ऐसा करने वाले वह दुनिया के अकेले बैट्समैन हैं।
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट (8207) और वनडे (7518) मैचों में बतौर ओपनर 7500 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे बड़ी इनिंग खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में चेन्नई टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 104.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए थे।
टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304, 299*) के अलावा सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (319, 309, 293) ने दो ट्रिपल सेंचुरी और एक 290 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
टेस्ट क्रिकेट में बॉल की संख्या के आधार पर दूसरी और तीसरी सबसे फास्ट डबल सेंचुरी वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
बतौर कप्तान वनडे मैचों में सबसे बड़ी इनिंग (219) खेलने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले अकेले इंडियन बैट्समैन हैं वीरेंद्र सहवाग।
इंडिया की ओर से टॉप थ्री टेस्ट इनिंग वीरेंद्र सहवाग (319, 309, 293) के नाम हैं।
टेस्ट मैच में किसी एक दिन सबसे ज्यादा रन (284) वाले इंडियन बैट्समैन हैं वीरेंद्र सहवाग।
खेल जगत और बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!