यामी गौतम बचपन से आईएएस बनने का सपना देखती थीं। उनके पापा भी यामी को अफसर बनाना चाहते थे, इसलिए स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने लॉ ऑनर्स चुना, जिससे वो आईएएस ज्वाइन कर सके। लेकिन इस पढ़ाई के दौरान उन्हें एक्टिंग के ऑफर्स मिलने लगे।
यामी गौतम IAS बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम भी एक्ट्रेस हैं। सुरीली पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने फिल्म ‘पावर कट’ से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
बॉलीवुड की अन्य बड़ी एक्ट्रेसेस की तरह ही यामी गौतम ने भी हिंदी के साथ-साथ कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है। कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा यामी पंजाबी, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
यामी गौतम आज फ़िल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं, लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने सीरियल ‘चांद के पार चलो’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘राजकुमार आर्यन’ में भी महत्वूपर्ण किरदार निभाया।
यामी को कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल ‘ये प्यार न होगा कम’ से टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। इसके अलावा यामी रियलिटी शो ‘मीठी छुरी नंबर वन’ और ‘किचन चैंपियन सीजन 1’ का भी हिस्सा रही हैं।
यामी गौतम को असल पहचान फिल्मों और सीरियल में काम करने से नहीं बल्कि टीवी के एक विज्ञापन के कारण मिली थी। यामी लम्बे समय से फेयर एंड लवली क्रीम का चेहरा रही हैं।
यामी गौतम जमीन से जुड़ा रहना पसंद करती हैं। यामी ने अपने हिमाचल प्रदेश के घर में ग्रीन हाउस और ऑर्गेनिक गार्डन तैयार करवाया है। सिर्फ़ इतना ही नहीं यामी को जानवर भी काफ़ी पसंद हैं।
यामी गौतम एक प्रशिक्षित पोल डांसर भी हैं। नृत्य और व्यायाम में यामी को पोल डांसिंग से बहुत मदद मिलती है। उन्होंने पोल डांसिंग मशहूर पोल डांस आरेफा से सीखी है।
यामी गौतम चायप्रेमी हैं, उन्हें कड़क देसी चाय पसंद है। यामी जब भी विदेश जाती हैं, अपने साथ भारतीय चाय का किट ले जाना नहीं भूलतीं।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!