मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा हाईस्कूल टीचर के पद के लिए 17 हजार वैकेंसी निकाली गई हैं। टीचर की पोस्ट के लिए 17 हजार पदों पर भर्ती किए जाने अपने आप में एक बेहतरीन और बड़ा मौका है। जिन उम्मीदवारों को इस पद के जरिए अपने पढ़ने के सपने को पूरा करना है वह 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पद से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
पोस्ट का नाम- हाईस्कूल टीचर
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
बात करें उम्र की तो पुरूषों की उम्र इस पद के लिए 21 – 40 साल और महिला उम्मीदवार की उम्र 21 – 45 साल तक होनी चाहिए।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। साथ ही इस पद पर वेतन 36000 रु प्रतिमाह रखी गई हैं।
उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर वह दिए गए दिशानिर्देशों के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
हाईस्कूल टीचर के पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2018। ऐसा पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश में टीचर के लिए कोई इस तरह की धमकेदार वैकेंसी निकाली हो। इससे पहले भी मध्यप्रदेश 30,000 सरकारी शिक्षकों की नियुक्त के लिए वैकेंसी जारी की गई थी।
इस बात की जानकारी खुद मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में दी थी। सरकार इन दिनों युवकों को रोजगार प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक वैकेंसी निकालने में जुटी हुई हैं।
वहीं, विपक्ष का ऐसा मानना है कि मध्यप्रदेश में फिलहाल चुनाव होने जा रहे है और कहीं न कहीं इसी मुद्दें को ध्यान में रखकर सरकार युवकों को लुभाने के लिए इस तरह के कदम उठती हुई नजर आ रही हैं।