तमिलनाडु के रमंतपुरम जिले में कलेक्टर ने जनता दरबार लगाया था। लोग अपनी परेशानियों से जिलाधिकारी को वाकिफ करवा रहे थे। इस दौरान 70 साल के मलाईसामी (Malaisamy) ने कलेक्टर महोदय के हाथ में अपनी याचिका थमाई, जिसे पढ़कर डीएम साहब के भी होश उड़ गए। नीले रंग की शर्ट पहने, गले में हरा गमछा डाले सामने खड़ा बुजुर्ग देश की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) से शादी करना चाहता था। एक समय के लिए कलेक्टर बाबू को भी समझ नहीं आया कि वह इस याचिका पर क्या प्रतिक्रिया दें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रमंतपुरम जिले के रहने वाले बुजुर्ग मलाईसामी ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचकर इच्छा जताई कि वह पीवी सिंधु से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि वह बैडमिंटन स्टार की उपलब्धियों से काफी प्रभावित हुए हैं और इसी वजह से वह उन्हें अपनी जीवनसंगिनी बनाना चाहते हैं। उम्र का सवाल आड़े आया तो मलाईसामी का जवाब और भी हैरान करने वाला था।
टाइम्स ऑफ इंडिया के सुशील राव ने यह ट्वीट किया है…
मलाईसामी का दावा- 70 नहीं, मेरी उम्र 16 साल
मलाईसामी ने कलेक्टर के सामने दावा किया कि वह 70 साल के नहीं बल्कि 16 साल के हैं। उनका जन्म 4 अप्रैल, 2004 को हुआ है। बुजुर्ग ने यह भी कहा कि अगर उनकी शादी पीवी सिंधु के साथ नहीं कराई जाती है, तो वह बैडमिंटन स्टार का अपहरण कर लेंगे। सिंधु को अगवा करने के बाद वह उनसे शादी करेंगे। मलाईसामी ने कलेक्टर साहब को उनकी शादी के लिए सभी तैयारियां करने का हुक्म भी दिया है।
मलाईसामी की दिमागी हालत ठीक नहीं
खबरों की मानें तो मलाईसामी की दिमागी हालत ठीक नहीं है, हालांकि उनके द्वारा पीवी सिंधु के अपहरण की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई कि है कि नहीं, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल एक 70 साल के शख्स के 24 साल की बैडमिंटन स्टार से शादी करने की यह याचिका सूबे में ही नहीं बल्कि देशभर में सुर्खियां बनी हुई है।
पीवी सिंधु चाहती हैं उनकी बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाए उनका रोल, दिया ये मोटिवेशनल मैसेज