इन दिनों सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King Cobra Viral Images) की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में एक शख्स 14 फुट लंबे किंग कोबरा को पकड़ रहा है और वहां कई लोग मौजदू हैं। दरअसल, ये तस्वीरें असम के एक चाय बगान की हैं, जहां इस किंग कोबरा को पकड़ा गया। ये सांप नागांव जिले के जेजुरी चाय बगान में कुछ मजदूरों को दिखाई दिया। सांप को देखते ही वहां काम कर रहे वर्कर घबरा इधर-उधर भागने लगे और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
इसके बाद सांप पकड़ने वाला एक शख्स आया। शख्स का नाम बिनोद डुलु बुराह है। उसने बड़ी बहादुरी के साथ उस किंग कोबरा( King Cobra Viral Video) को पकड़ा। इस दौरान सांप को पकड़ता हुआ देखने के लिए वहां लोंगो की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने किंग कोबरा की तस्वीरें भी मोबाइल में कैद कर ली। किंग कोबरा को पकड़ने के बाद सुवांग रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ दिया गया है। किंग कोबरा के पकड़ने और उसे रिजर्व पार्क में छोड़ने की घटना 5 जुलाई की है।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने पर कमेंट किए हैं। किसी ने किंग कोबरा को डरावना और जहरीला बताया, तो किसी ने किंग कोबरा रेस्क्यू (King Cobra Rescue) कर उसे जंगल में छोड़ने पर खुशी जताई।
इतना ही लोगों ने सांप (Snakes Species In India) पकड़ने वाले शख्स की हिम्मत और बहादुरी की तारीफें की। किसी ने लिखा कि शुक्र कि किसी ने भी सांप को मारा नहीं। किसी ने लिखा किंग कोबरा खतरनाक होते हैं, उसे मार देना चाहिए था।
यहां देखिए सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या दिए रिएक्शन-
Yamuna Expressway Accident: नाले में बस गिरने से 29 लोगों की मौत