दुनिया में आये दिन कुछ न कुछ अजीबो-गरीब देखने को मिल ही जाता है। कभी किसी को अपने सांप खाते देखा होगा तो वहीं किसी को अपने मुंह से सांप के छोटे-छोटे टुकड़े करते। लेकिन क्या अपने किसी बहुमंजिला इमारत को नदी में तैरते हुए देखा है। जी हां, जितना इस पर सुनकर यकीन करना मुश्किल हो रहा है उतना ही इसको देखना भी।
हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पांच मंजिला इमारत बड़ी खूबसूरती से नदी में गोते लगाती हुई दिखाई दे रही है। इससे पहले ही आप इस वीडियो के बारे में कुछ सोचे तो उससे पहले आप ये वीडियो देखिए…
आपको बता दें ये हैरतंगेज कारनामा चीन ने किया है और ये मामला चीन की यैंगज़ी (Yangtze) नदी का है। जहां बड़ी खूबसूरती ये पांच माले की बिल्डिंग नदी में तैर रही है। इस वीडियो को हाल ही में एक यूजर ने अपने ट्वीटर पर शयेर करते हुए लिखा की, ऐसी चीजें सिर्फ चीन में ही हो सकती हैं। यहां यैंगजी नदी में पांच मंजिल की बिल्डिंग नदी में तैर रही है।
क्या है पूरा मामला…
आपको बता दें ये चीन का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है जिसे एक जगह से दूसरे स्थान पर रि-लोकेट किया जा रहा है। मैसिमो नाम के इस ट्विटर यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह एक बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है जिसे दो पानी के जहाज की मदद से नई जगह शिफ्ट किया जा रहा है।
चीनी मीडिया के मुताबिक इस रेस्टोरेंट का नाम है इम्प्रेशन जियान्गजिन (Jiangjin) जिसे स्थानिय प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद हटाने का काम किया जा रहा है। क्योंकि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की वजह से यैंगजी नदी में काफी प्रदूषण बढ़ रहा था।
वहीं इस वीडियो के सामने आते ही लोगो ने इसका मजाक बनाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स किये हैं। एक यूजर ने ट्वीट्स करके लिखा, ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र के स्तर को बढ़ाने की कोई चिंता नहीं। ऐसे बिल्डर को सम्मानित करने की आवश्यकता है😁😁😁😁😁😁😁।
वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं और मेरी पत्नी इस रेस्टोरेंट में गए मेरी पत्नी ने कहा मुझे ये व्यू पसंद नहीं मैंने वेटर को जोर से आवाज लगाई🤣🤣🤣🤣🤣🤣।
एक ने सरकार की चुटकी लेते हुए कहा, जब ट्रैफिक टस से मस न हो तब आपको रेस्टोरेंट तक पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा सकता है🤣🤣🤣🤣🤣🤣।
यहां देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स…
ये भी पढ़ें: Nag Panchami 2019: इस विधि से करें नाग देवता की पूजा, 125 साल बाद बन रहा है ये महासंयोग