OMG! अभी तक नहीं कटा होगा इतने रुपए का चालान, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नया मोटर व्हीकल अधिनियम (Motor vehicle Act) पास होने के बाद सड़क नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। ऐसे में बीती रात दिल्ली से गुजरने वाले एक ट्रक का अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है।

दिल्ली में कटा अब तक सबसे बड़ा चालान टूट गए सारे रिकॉर्ड (फोटो-सोशल मीडिया)

इस वक्त पूरे देश में मोदी सरकार द्वारा लगाए गए एक कानून ने तहलका मचाया हुआ है। बाइक वाला घर से निकलने से पहले सौ बार सोचता है। कभी हेलमेट न लगाने वाले तो आज कल सर से हेलमेट उतारने का नाम ही नहीं ले रहे। वहीं कार वाला भी घर से निकलने से पहले ये जरूर चेक करता है कि तमाम दस्तावेज उसके पास हैं या नहीं। जी हां, हम यहां मोदी सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लाएं गये उस कानून यानि नया मोटर व्हीकल अधिनियम (Motor vehicle Act) की बात कर रहे हैं। जिसने पूरे देश की अक्ल को ठिकाने लगाने का जिम्मा इन दिनों उठाया हुआ है। अब से दो दिन पहले हमने आपको भगवान राम नाम के एक शख्स के चालान कटने की खबर से अवगत कराया था लेकिन मानों अब लगता है कि अभी भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब जो हम आपको बताएंगे उससे आप भी यही कहेंगे।

हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक ट्रक को ओवरलोडिंग, चालक को बेल्ट न पहनने और ड्राविंग लाइसेंस न होने से लेकर तमाम और अनियमिततायें पाई गई। जिसके बाद ट्रक के मालिक पर 2 लाख 500 रुपये का भारी भरकम चालान काटा गया। दिल्ली के मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जा रहे इस ट्रक को राम किशन नाम का एक ड्राइवर चला रहा था। जिसके बाद अपने ट्रक को छुड़वाने के लिए जुर्माने के तौर पर उसे 2 लाख 5 सौ रुपये का चालान भरना पड़ा।

मिल रही जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर के इस ट्रक में पारित किए गए नियमों से अधिक का रेता भरा हुआ था। इसी के साथ ट्रक ड्राइवर बगैर लाइसेंस के ट्रक को सड़क पर बड़े मजे से दौड़ा रहा था। उसके पास न तो ट्रक की आरसी थी और न ही इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट। इन्हीं नियमों का उल्लंघन करने पर उस पर 2 लाख 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। चालान की राशि रोहिणी कोर्ट में जमा कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली में यह अब तक का काटा गया सबसे ज्यादा राशि का चालान है।

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस के प्रकोप से नहीं बच सके भगवान राम, काट दिया 1.41 लाख का चालान, लोग रह गए हैरान

जब पीएम मोदी के समर्थन में आये थे बॉलीवुड के ये बड़े-बड़े स्टार…

 

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।