देशभर में जहा लोग कोरोना (Coronavirus) की जंग से लड़ रहे है। इस बीच पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों (Security forces) ने एक खरतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुलवामा जैसे हमले की एक और साजिश को नाकाम किया गया है। सेना ने पुलवामा के अयानगुंड इलाके में एक सैंट्रो कार में भारी मात्रा में विस्फोटकों को बरामद किया। इस कार में आईईडी का भी इस्तेमाल किया गया था। सुरक्षाबलों ने कार को संदिग्ध हालत में पाया और इसकी जांच की तो भारी मात्रा में विस्फोटक मिले।
हलाकि, कार को उसकी जगह से हटाकर कहीं और ले जाना संभव नहीं था इसलिए सुरक्षाबलों ने उस कार को वहीं पर नियंत्रित विस्फोट के जरिए उड़ा दिया। इस कार में भारी मात्रा में विस्फोटक भरे हुए थे। जिसकी वजह से जब इसे उड़ाया गया तो आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा और बड़े धमाके की आवाज सुनी गई।
यह भी पढ़े: WHO को हुई फंडिंग की कमी, अब आम लोगों से भी आर्थिक मदद के लिए नए फाउंडेशन का ऐलान
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस और सुरक्षाबलों को इस बात की सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी एक और आतंकी हमले की फिराक में हैं। इसके तहत ये जानकारी भी मिली थी कि सफेद सैंट्रो में एक्सप्लोसिव को लाया जा रहा है। आज जब पुलिस ने इलाके की जांच के दौरान संदिग्ध कार को देखा और उसका नंबर भी समान मिला तो उस गाड़ी को तुरंत घेर लिया गया। हलाकि गाडी बरामद करने से पहले ही आतंकी गाड़ी छोड़ कर भाग गया था। गाडी में विस्फोटकों की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि इससे तबाही मच सकती थी। गाडी उड़ाने से पहले आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गाया था। क्युकी इससे एक बड़ी घटना भी हो सकती थी।
यह भी पढ़े: Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.58 लाख के पार, 67,691 हुए ठीक
विजय कुमार ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच की जा रही है और आतंकियों की खोज में पुलिस लगी हुई है। उन्होंने सीआरपीएफ और सेना को इस हमले की साजिश को नाकाम करने के लिए धन्यवाद भी किया।
He (Adil) intended to target vehicles of security forces. We are calling expert teams from the outside. We suspect that the vehicle was carrying 40-45 kg of explosives: Vijay Kumar, IG Police Kashmir on #Pulwama https://t.co/EEedE7LZJ1
— ANI (@ANI) May 28, 2020
सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से एक बड़ी साजिश को रोका गया। याद को, पीछे साल 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था। जिसमे 40 जवाब शहीद हुए थे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: