शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में एक बड़ी घटना होने रही। दरअसल, महोबा जिले के झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर गुजरात से झारखंड जा रहा 67 मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गया। जहां पर यह ट्रक पलटा वहां बजरंग बली का मंदिर भी था। इस दुर्घटना में ट्रक पर सवार झारखंड के सभी 67 मजदूर बाल-बाल बच गए। सिर्फ तीन मजदूरों को मामूली चोट आईं।
वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन ने सभी मजदूरों को सकुशल देख राहत की सांस ली. महोबा जिले के पनवाड़ी थाने की 112 पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों की मदद की है। फिलहाल ये प्रवासी मजदूर बजरंगबली मंदिर परिसर में रुके हुए है। उनकी सहायता के लिए वहा पुलिस प्रशाशन भी मौजूद है।
ट्रक में सवार रहे झारखंड के मजदूर केशव ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बजरंगबली के मंदिर के सामने पलट गया। हालांकि हनुमान जी की कृपा से ट्रक में सवार सभी 67 मजदूर बाल-बाल बच गए। ट्रक में बड़ी तादाद में मजदूरों के सवार होने के बावजूद सिर्फ तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है। मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा। इसके चलते लोगों का कामकाज ठप हो गया है और प्रवासी मजदूर किसी तरह अपने घरों को पलायन कर रहे हैं। ट्रेन और बस नहीं मिलने पर प्रवासी मजदूर ट्रकों, साइकिल और पैदल ही सफर कर रहे हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: