TRENDING: ये रिश्ता क्या कहलाता है फिर बना नंबर 1, एकता कपूर- मोना सिंह के बीच आई दरार, टीवी की टॉप 5 न्यूज़

आज की खास खबरें में आप देख रहे हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के गाने को बताया अश्लील, टीआरपी में नंबर 1 बना ये रिश्ता क्या कहलाता है, नच बलिये (Nach Baliye) और इस शो को साथ शूट कर रही हैं अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani), करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, एकता कपूर (Ekta Kapoor) और मोना सिंह (Mona Singh) के बीच दरार।

आज की ख़ास खबरें (फोटो इंस्टाग्राम)

1 . अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के गाने को बताया अश्लील

सबसे पहले शुरुवात करते है टीवी के सबसे बड़े क्वीज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति से। कौन बनेगा करोड़पति का 11 वां सीजन कल रात से ही ऑन एयर कर दिया गया है। अमिताभ बच्चन ने अपनी स्टाइल अपने अंदाज से सभी का दिल फिर एक बार जीत लिया। पर माहौल तब चौक गया जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के एक गाने को अश्लील कह दिया। दरअसल हुआ यूं कि शो की दूसरी कंटेस्टेंट चित्ररेखा राठौर से अमिताभ बच्चन ने चौथे सवाल के रूप में रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का एक गाना सुनाया और पूछा कि ये गाना जिस फिल्म में है उसमें रणवीर ने जिस रैपर का किरदार निभाया है उस किरदार का क्या नाम था? इसके बाद गली बॉय’ का गाना अपना टाइम आएगा’ बजता है। गाना रणवीर सिंह की आवाज में बजता है, जिसमे एक लाइन है क्या घंटा लेकर जाएगा, इसी लाइन को लेकर अमिताभ बच्चन ने शो की कंटेस्टेंट चित्ररेखा राठौर से कहा- गाने में जो अश्लील शब्द है उसे इग्नोर करिएगा। बता दें कि अमिताभ ने ये बात हल्के और मजाकिया अंदाज में कही थी।

2 . टीआरपी में नंबर 1 बना ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीआरपी लिस्ट आ चुकी है। एक बार फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल ने नंबर 1 की पोजीशन हासिल की है। जी हाँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 4 प्वाइंट के साथ नंबर पर जा पहुंचा है जबकि जी टीवी का सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ 3.8 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। जी टीवी का ही शो कुमकुम भाग्य तीसरे नंबर पर है। इस शो को 3.2 प्वाइंट मिले हैं। सब टीवी का कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा चौथे नंबर पर जा पहुंचा है। इस शो को 2.9 प्वाइंट मिले हैं। और पांचे नंबर है सुपरस्टार सिंगर जिसे 2.5 प्वाइंट मिले हैं।

3 . नच बलिये और इस शो को साथ शूट कर रही हैं अनीता हसनंदानी

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सलमान खान ने शो नच बलिए 9 (Nach Baliye) में पति रोहित रेड्डी के साथ थिरक रही हैं और दर्शकों को अपना दीवाना भी बना रही हैं। साथ ही एक लाइव गेम शो लागाओ बोली – सबसे कम सबसे अनोखी को होस्ट भी कर रही हैं। इन दोनों ही शो का आनंद ले रही अनीता कहती हैं – मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे टेलीविजन पर लागाओ बोली जैसे एक अनोखे गेम शो की मेजबानी करने व हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है। हालांकि एक डांस रियेलिटी शो और गेम शो को एक साथ संभालना शारीरिक रूप से थकावट भरा है। लेकिन एक कलाकार का जीवन ऐसा ही होता है और मैं बहुत उत्साहित हूं और खेल शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती। बता दें कि लागाओ बोली की मेजबानी परितोष त्रिपाठी और धीरज जुनेजा भी करने वाले हैं।

4 . करण सिंह ग्रोवर को मिलती है सबसे ज्यादा फीस

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी 2 में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को सबसे ज्यादा फीस मिलती है ये आपको बता देते हैं। करण सिंह ग्रोवर को एक दिन का तीन लाख रुपया मिलता है। तो वहीं प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस एक एपिसोड के लिए 1.2 लाख रुपये मिलते हैं। आपको बता दें कि अनुराग की भूमिका निभा रहे पार्थ समथान को एक एपिसोड का 1 लाख रुपया मिलता है। यानि पार्थ एरिका से कम फीस लेते हैं। चौकने वाली बात ये है कि कोमोलिका का किरदार निभाने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान एक एपिसोड के 2 लाख रुपये चार्ज करती थीं।

5 . एकता कपूर और मोना सिंह के बीच दरार

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सीरीज क्या हुआ तेरा वादा, इतना कारो न मुझे प्यार, कवच, कहने को हमसफर हैं और अब मॉम-मिशन ओवर मार्स जैसे कई सीरीज में काम कर चुकी मोना सिंह (Mona Singh), एकता कपूर से नाराज चल रही हैं। जी हाँ, मोना सिंह और एकता कपूर ने एक दूसरे को इंस्ट्राग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों के बीच जाने क्या हुआ है कि मोना सिंह एकता कपूर के प्राइवेट फंक्शन में शामिल नहीं हुईं। हालांकि मोना ने तबियत खराब होने का बहाना बनाया। देखते हैं दोनों के बीच की नाराजगी किस हद तक जाती है।

वीडियो में देखें हादसों का नच बलिये 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।