प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बॉलीवुड की बड़ी बैठक की गई। खबर आ रही है कि #MeToo अभियान को लेकर आमिर खान, राजकुमार हिरानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, आनंद एल राय, महावीर जैन सहित छह बड़े फिल्मकारों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान मी टू अभियान को लेकर बातचीत की गई। हालांकि इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से सोच रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई कदम उठाया जाएगा। हालांकि इससे पहले मोदी सरकार ने इस पर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था। मंत्री मेनका गांधी ने भी इसे सपोर्ट किया है।
जानकारी के मुताबिक, आमिर खान, राजकुमार हिरानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, आनंद एल राय, महावीर जैन सहित छह बड़े फिल्मकार दिल्ली आए थे। सोमवार की शाम पीएमओ ऑफिस पर उन्होंने मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि हमारी फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाए रखी हैं। देश के विकास में फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा योगदान है। इस दौरान पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि फिल्म इंडस्ट्री के हर समस्या पर सरकार ध्यान दे रही है। जल्द ही इसको लेकर कोई कदम उठाया जाएगा। इस बैठक के दौरान सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर भी बातचीत की गई। अब देखना है कि सरकार का अगला कदम क्या होता है।
देखें वीडियो…
इन पर लगे आरोप
बताते चलें कि तनुश्री दत्ता ने जैसे ही नाना पाटेकर पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए तो बवाल मच गया। हालांकि पहले तो तनुश्री दत्ता को ट्रोल किया गया। लेकिन बाद में इस मुहिम के साथ अन्य फिल्मी हस्तियां जुड़ीं। धीरे-धीरे इस अभियान की आग में कई बड़े सितारे आ गए। अभी तक विकास बहल, आलोकनाथ, लव रंजन, गणेश आचार्य, कैलाश खेर, चेतन भगत, रजत कपूर, साजिद खान जैसे हस्तियों पर आरोल लगाए गए हैं। इस मुहिम ने साउथ इंडिया की फिल्मों में भी बवाल मचा रखा है। इसके अलावा बीजेपी के एक मंत्री एमजे अकबर पर भी आरोप लगे। इसके बाद एमजे अकबर को इस्तीफा देना पड़ा। कई फिल्मकारों को फिल्म छोड़नी पड़ी है।