‘महाभारत’ में आमिर खान करेंगे ये ‘विवादित’ रोल, सात दिनों के लिए जाएंगे विदेश

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में 'फिरंगी मल्लाह' का रोल करने वाले आमिर खान अब नए रोल में नजर आएंगे। आमिर खान 'महाभारत' में भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले करेंगे।

‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में ‘फिरंगी मल्लाह’ का रोल करने वाले आमिर खान अब नए रोल में नजर आएंगे। आमिर खान अपनी वेब सीरीज ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले करेंगे। इसके लिए वह अपनी कोर टीम के साथ यूएसए की यात्रा पर जा रहे हैं। हालांकि इस रोल को लेकर विवाद भी पैदा हुआ था। लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि आमिर खान श्रीकृष्ण का रोल प्ले करेंगे। इस रोल की घोषणा होने के बाद फैंस का ध्यान ‘फिरंगी’ से हटकर श्रीकृष्ण पर चला गया है। ‘महाभारत’ के सात भाग बनाए जाएंगे। इन सभी पार्ट्स को आमिर खान की ओर से प्रोड्यूस किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आमिर खान श्रीकृष्ण के रोल के लिए तैयार हैं। वह इसके लिए काम शुरू करने जा रहे हैं। सात दिनों तक यूएसए में रहेंगे। वहां पर ‘महाभारत’ को रिलीज करने और अन्य बातों पर विचार किया जाएगा। इस वेब सीरीज के लिए आमिर खान बहुत मेहनत कर रहे हैं। ‘महाभारत’ के लिए 1000 करोड़ खर्च होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से दिया जाएगा। इसकी घोषणा काफी पहले कर दी गई थी। वैसे बजट देखकर लग रहा है कि ‘महाभारत’ अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज होगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ेगी।

श्रीकृष्ण पर विवाद क्यों?
आमिर खान के इस रोल को लेकर लंबे समय से अफवाहे चल रही थीं। इसी बात पर फ्रेंकॉइस गॉतियर ने आमिर खान के महाभारत में कृष्ण का रोल करने की खबर को लेकर ट्विटर पर लिखा था, ‘आमिर खान एक मुसलमान हैं। हिंदुओं के सबसे प्राचीन और चर्चित महाकाव्य के किरदार को निभाने का मौका क्यों मिलना चाहिए? आगे लिखा था, क्या मुसलमान एक हिंदू एक्टर को मोहम्मद का रोल निभाने देंगे?’ इस ट्वीट में फ्रेंकॉइस ने मोदी सरकार पर भी सवाल उठाया था। फ्रेंकॉइस के इस ट्वीट के बाद आमिर खान के फैंस तो उनके सपोर्ट में उतरे थे। इसके अलावा मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘क्या तुमने पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन में बनी महाभारत नहीं देखी है। मैं जानना चाहता हूं कि इस तरह की सोच फैलाने के लिए तुम्हें किस विदेशी संस्था से पैसे मिले हैं।’

देखें ऐसी खास खबरें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.