दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजे सामने आ गए हैं। इस बार भी दिल्ली की जनता ने फिर से सत्ता की चाभी आम आदमी पार्टी को दे दी है। आम आदमी पार्टी ने जीत का स्वाद चखा है। जिस तरह से रिजल्ट सामने आए हैं उसे देख आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें दी हैं।
जीत की ख़ुशी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि जीत के बाद की ख़ुशी कुछ इस तरह है। इसमें शाहरुख़ खान की फिल्म चख दे इंडिया की क्लिप है। जब फिल्म के लास्ट सीन में शाहरुख़ भावुक होते दिखाई दिए हैं।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के अनुकूल ही आए हैं। आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है तो बीजेपी को इस बार भी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो गया है। यहां तक कि कॉंग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े धुरंधर अपनी जमानत तक नहीं बचा सके।
बता दें इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिलीं और उसे दिल्ली में 54 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 2015 के मुकाबले इस बार बीजेपी का वोट शेयर 32 से बढ़कर 38 प्रतिशत तक पहुंच गया, लेकिन इससे उसकी सीटें ज्यादा नहीं बढ़ीं। बीजेपी को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली। इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई। वहीं कांग्रेस की 67 सीटों पर जमानत जब्त हो गई।