भारत के पड़ोसी देश भूटान से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिससे आपकी नजरें भी शर्म से झुक जाएंगी। विदेशों में देसी पर्यटकों द्वारा बेतुकी घटनाओं की फेहरिस्त कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में भूटान घूमने गए एक भारतीय टूरिस्ट को धार्मिक स्थलों पर तस्वीरें खिंचवाना तब महंगा पड़ गया जब उसने भूटान के डोलुचा स्थित नेशनल मेमोरियल चोर्टन (बौद्ध स्तूप) के ऊपर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया और स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने का हवाला देते हुए हिरासत में लिया गया था और उसे पूछताछ के लिए भी बुलाया गया।
नेशनल मेमोरियल चोर्टन (स्तूप) एक बौद्ध समुदाय का धार्मिक स्थल है। ऐसी मान्यता है कि जिस जगह ये स्तूप है वहां गौतम बुद्ध के रहने के प्रमाण मिले हैं। भूटान में इन स्तूपों की पूजा होती है। भूटान में हिरासत में लिए गए भारतीय पर्यटक की पहचान अभिजीत रतन हजारे (Abhijeet Ratan hazare) के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र का निवासी है। बताया जा रहा है कि भारत से 15 बाइकर्स की टोली भूटान घूमने गई है, जिसमें अभिजीत रतन हजारे भी शामिल हैं। फिलहाल रॉयल भूटान पुलिस ने अभिजीत रतन हजारे का पासपोर्ट जब्त कर लिया है और जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक उसे अपने होटल में रहने की अनुमति भी दी गई है।
आपको बता दें की अभिजीत रतन हजारे जांबाय नामक भूटानी बढ़ई की मदद से सीढ़ी द्वारा स्मारक के शीर्ष पर चढ़ गए और चित्रों के लिए प्रस्तुत करते हुए चोर्टन (स्तूप) के शीर्ष पर खड़े हो गए। इतना ही नहीं अभिजीत रतन हजारे के साथ भूटान गए भारतीय बाइकर्स का कहना है कि अभिजीत को नहीं पता था कि जिस जगह वह खड़ा हो रहा है वो बौद्ध स्तूप है जब बाइकर्स का ग्रुप डोचुला में बाइक पार्क कर रहे थे तब अभिजीत ने स्तूप पर चढ़कर फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर डाली, जो वायरल हो गई।
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। जिसके बाद भारत में अभिजीत की शर्मनाक हरकत पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस बीच, कुछ महीने पहले एक ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई थी, जहां एक भारतीय परिवार को इंडोनेशिया के बाली प्रांत में उस होटल से सामान और उपयोगिताओं की चीजें चोरी करते हुए पकड़ा गया था जहां वे रुके थे। होटल के कर्मचारियों ने परिवार के सामान को स्कैन किया था। कैमरे पर शूट की गई परिवार के लिए शर्मनाक स्थिति, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खतरनाक नेता किम जोंग उन पर बने रहे हैं मीम्स, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा है उनका मजाक