पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उनके एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अपनी यूनिट में लौट चुके हैं। उनके यूनिट में लौटते ही जवानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। थल सेना के जवानों के साथ उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान अभिनंदन के साथ जमकर सेल्फी ले रहे हैं और उनके लौटने पर खुशी जता रहे हैं।
जवानों के साथ तस्वीरें खिंचवाने के बाद अभिनंदन वर्तमान कहते हैं, ‘अभी मैं आपको बताता हूं कि मैंने इतने फोटो आपके साथ क्यों खिंचाए। ये सारे फोटोग्राफ्स आपके लिए नहीं है, आपके परिवार के लिए हैं। मैं उनसे खुद से नहीं मिल पाया। मेरी बेस्ट विशेज़ उनके लिए हैं। तो जब आप उनको ये फोटो दिखाओगे तो प्लीज मेरी तरफ से उनको बोलिए ऑल द बेस्ट। बहुत लोगों की दुआएं थीं मेरे ठीक होने के लिए, उनमें से आपके परिवार वाले भी थे। तो ये सारे फोटोग्राफ्स आपके परिवार के लिए हैं।’
देखिए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का लेटेस्ट वीडियो…
बताते चलें कि बीते माह फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनातनी बढ़ गई थी। भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी हमले में शहीद जवानों का बदला लिया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने भी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन इंडियन एयरफोर्स ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। पड़ोसी मुल्क के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए अभिनंदन वर्तमान का विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वह पीओके में पहुंच गए थे। दो दिन बाद पाकिस्तान ने वैश्विक दबाव बढ़ने पर अभिनंदन को रिहा कर दिया था।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने आतिफ असलम को अपनी फिल्म से दिखाया था बाहर का रास्ता, देखिए वीडियो…