सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एजाज खान गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने शनिवार की शाम को ऐक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को उनकी अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एजाज खान ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के दौरान बहुत सी विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं।

एजाज खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

मुंबई पुलिस ने आज यानी शनिवार की शाम को ऐक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को उनकी अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एजाज खान ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के दौरान बहुत सी विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी एजाज खान की इस टिप्पणी को लेकर शिकायत (Ajaz Khan Arrest) की गई। वहीं लोगों ने एजाज खान पर जमकर निशाना साधा।

मुंबई पुलिस ने शनिवार की शाम को ऐक्टर एजाज खान को गिरफ्तार किया। वहीं खार पुलिस स्टेशन में एजाज खान के खिलाफ आईपीसी 153A, 117, 121 धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। बता दें एजाज खान अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है।

बबीता फोगाट ने जमात को बताया कोरोना फैलाने का जिम्मेदार, स्वरा भास्कर ने कहा-इन लाखों भक्तगण…

हाल ही में एजाज ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और अपने फेसबुक लाइव वीडियो में मीडिया, सरकार के साथ साथ बहुत लोगो के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। एजाज खान के आपत्तिजनक वीडियो के बाद ट्विटर पर #अरेस्ट एजाज खान ट्रेंड करने लगा था।

जहाँ एक तरफ पूरी दिनिया में कोरोना संकट है वहीँ दूसरी तरफ एजाज खान जैसे लोग सभी को कोरोना हो जाने की बात कह रहे हैं। एजाज खान ने अपने लाइव वीडियो में इसी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके बाद उसे सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई।

आयुष्मान खुराना की सास ने रामायण में निभाया था ये बड़ा किरदार, अब हो रही है चर्चा

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें:

 

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.