अपने नापाक इरादों से कभी बाज न आने वाले पाकिस्तान के बारे में जितना कहा जाए उतना कम हैं। अपने बेगैरना मंसूबो से हमेशा शिकस्त खाने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर से जहर उगलना शुरू कर दिया हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही चन्द्रयान 2 की असफलता का मजाक बना रहे पाकिस्तानियों की बोलती बंद की थी लेकिन पाकिस्तान उस कुत्ते की टेढ़ी दुम की तरह है, जो कभी भी सीधा नहीं हो सकता। तिल-तिल के लिए तरसने वाला पाकिस्तान एक बार फिर अपनी औकात भूल गया हैं तभी तो मोदी को मूदी और इंडिया को एंडिया कह रहा हैं।
दरअसल, मामला ये हैं कि पाकिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने अदनान सामी (Adnan Sami) पर तंज कसंते हुए पूछा कि पाकिस्तान के ज्यादातर लोग इंडिया को एंडिया और मोदी को मूदी क्यों कहते हैं। इतना सुनते ही अदनान समय ने पाकिस्तानियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। इस सवाल पर अदनान ने जवाब देते हुए कहा, ‘क्योंकि वे व्याकरणिक, मौलिक और बौद्धिक रूप से विक्षिप्त हैं। इतना ही नहीं अदनान ने उसके बाद हसीं वाली एक इमोजी को भी ऐड कर दिया।
Because they are grammatically, morally & intellectually challenged.😄 https://t.co/8TjrscvAi8
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 26, 2019
इस जवाब के बाद कई पाकिस्तानी यूजर ने उन्हें घेरने की कोशिश की लेकिन अदनान समय ने उन्हें करारा जवाब दिया। यह कोई पहली बार नहीं है जब अदनान ने पाकिस्तानियों को आड़े हाथों लिया हो। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद भी अदनान ने पाकिस्तानी को खुद से परेशान होने की बात कही हैं। आपको बता दें कि अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ है, पाकिस्तानी मूल के अदनान पहले एक कनाडाई नागरिक थे। उन्होंने साल 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त की थी।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर अदनान सामी से पाकिस्तानी ट्रोल ने पूछा- आखिरी बार कब खाया था बीफ? मिला करारा जवाब