अदनान सामी ने Moodi वाले सवाल पर कर दी ट्रोल की बोलती बंद, कहा- दिमागी रूप से परेशान हैं पाकिस्तानी

बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) किसी न किसी वजह से पाकिस्तानी यूजर्स के निशाने पर रहते हैं। कभी अपनी नागरिकता को लेकर तो कभी भारत के प्रति असीम प्यार को लेकर। लेकिन इस बार जो हुआ उससे आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

पाकिस्तानी यूजर्स के सवाल पर अदनान सामी (फोटो-इंस्टाग्राम)

अपने नापाक इरादों से कभी बाज न आने वाले पाकिस्तान के बारे में जितना कहा जाए उतना कम हैं। अपने बेगैरना मंसूबो से हमेशा शिकस्त खाने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर से जहर उगलना शुरू कर दिया हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही चन्द्रयान 2 की असफलता का मजाक बना रहे पाकिस्तानियों की बोलती बंद की थी लेकिन पाकिस्तान उस कुत्ते की टेढ़ी दुम की तरह है, जो कभी भी सीधा नहीं हो सकता। तिल-तिल के लिए तरसने वाला पाकिस्तान एक बार फिर अपनी औकात भूल गया हैं तभी तो मोदी को मूदी और इंडिया को एंडिया कह रहा हैं।

दरअसल, मामला ये हैं कि पाकिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने अदनान सामी (Adnan Sami) पर तंज कसंते हुए पूछा कि पाकिस्तान के ज्यादातर लोग इंडिया को एंडिया और मोदी को मूदी क्यों कहते हैं। इतना सुनते ही अदनान समय ने पाकिस्तानियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। इस सवाल पर अदनान ने जवाब देते हुए कहा, ‘क्योंकि वे व्याकरणिक, मौलिक और बौद्धिक रूप से विक्षिप्त हैं। इतना ही नहीं अदनान ने उसके बाद हसीं वाली एक इमोजी को भी ऐड कर दिया।

इस जवाब के बाद कई पाकिस्तानी यूजर ने उन्हें घेरने की कोशिश की लेकिन अदनान समय ने उन्हें करारा जवाब दिया। यह कोई पहली बार नहीं है जब अदनान ने पाकिस्तानियों को आड़े हाथों लिया हो। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद भी अदनान ने पाकिस्तानी को खुद से परेशान होने की बात कही हैं। आपको बता दें कि अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ है, पाकिस्तानी मूल के अदनान पहले एक कनाडाई नागरिक थे। उन्होंने साल 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर अदनान सामी से पाकिस्तानी ट्रोल ने पूछा- आखिरी बार कब खाया था बीफ? मिला करारा जवाब

जब ‘द वॉइस ऑफ़ इंडिया’ के सेट पर एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे अदनान सामी-अरमान मालिक…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।