हमें कभी -कभी अपनी जिंदगी से कुछ ना कुछ शिकायत तो रहती ही है, लेकिन क्या आपको पता है एक छोटा सा बदलाव किसी भी इंसान की जिंदगी खुशी से भरने के लिए काफी होता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक अस्पताल में नाचते हुए इस छोटे से बच्चे का वीडियो (Video)। वीडियो में एक मासूम प्रोथेस्टिक पैर (Prosthetic Legs) मिलने के बाद खुशी से नाचता हुआ नजर आ रहा है। मासूम के इस वीडियो ने लोगों का दिल बेहद ही जबरदस्त तरीके से छुआ है।
दरअसल अफगानिस्तान ( Afghanistan Boy Video) में बारूदी सुंरग में एक मासूम बुरी तरह से घायल हो गया था। इसके बाद उस बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में मासूम बच्चे ने अपना एक पैर गंवा दिया। लेकिन उसे इलाज के बाद प्रोथेस्टिक पैर (Prosthetic Legs Boy video) यानी आर्टिफिशियल पैर लगाया गया। अपने दोनों पैरों पर दोबारा खड़े होने के बाद उस बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चा अपनी लाइफ के इस बड़े पल को लेकर बच्चा इतना खुश था कि वो अस्पताल में ही नाचने लगा। इसी का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए मासूम बच्चे का डांस
Ya Allah!!!! The joy of life!!! #innocence May he be blessed ! 💛 https://t.co/JyV8U7DWUS
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 6, 2019
इतना ही नहीं खुद एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसी वीडियो को शेयर किया गया था। साथ ही उन्होंने इसके साथ बेहद ही प्यारा सा कैप्शन दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘या अल्ला! जिंदगी की खुशी! भोलापन इसे खूब आशीर्वाद मिले।’ इसके साथ ही अफगानी महिला रोया मुसावी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा अहमद को इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस के ऑर्थोपेडिक सेंटर से ऑर्टिफिशियल पैर मिले। इसके बाद ये वह बच्चा बेहद भावुक हो गया और डांस करने लगा। यह लोगर से आया है जिसने अपना पैर लैंडमाइन में गवां दिया था। कुछ ऐसे बदल जाती है जिंदगी और मिलती है फिर खुशी।
मगरमच्छ कर रहा था घर की डोर बेल बजाने की कोशिश
यहां देखिए गौर खान से जुड़ा हुआ वीडियो…