कोरोना वायरस से भी खतरनाक ‘सारी’ बीमारी का कहर, औरंगाबाद में एक की मृत्यु

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर के बीच 2 और बिमारियों की खबर सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हंता वायरस (Hantavirus) और 'सारी' (SARI) बीमारी का पता चला है। हंता वायरस फैलता नहीं हैं, लेकिन इसके लक्षण बिलकुल कोरोना की तरह हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर के बीच 2 और बिमारियों की खबर सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हंता वायरस (Hantavirus) और ‘सारी’ (SARI) बीमारी का पता चला है। हंता वायरस फैलता नहीं हैं, लेकिन इसके लक्षण बिलकुल कोरोना की तरह हैं। वहीँ सारी यानी (Severe Acute Respiratory Infection) के इन्फेक्शन के वजह से मंगलवार को एक व्यक्ति का निधन हो गया है।

‘सारी’ के लक्षण भी कोरोना वायरस के जैसा ही हैं। इसलिए महाराष्ट्र के नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा हैं। अपना ध्यान रखें ऐसा महापालिका कह रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सारी के इन्फेक्शन के वजह दो मरीज अस्पताल में भर्ती कराये गए है।

पढ़ें: Hantavirus: कोरोना वायरस के बाद चीन में अब आया हंता वायरस, लोगों में डर का माहौल

महाराष्ट्र टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक महापालिका के आरोग्य विभाग से डॉ. नीता पडळकर ने कहा कि सारी के मरीज पाए है। सारी और कोरोना के लक्षण एक जैसा है, फर्क सिर्फ इतना हैं कि सारी के मरीज को बुखार और सर्दी तेजी से आता है। कमजोरी मह्सूस होती है। अस्पताल में भर्ती करने बाद मरीज को वेंटीलेटर पर रखना पड़ता है, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।’

वह आगे कहती हैं, ‘यह बीमारी इतनी खतरनाक हैं कि इसके वजह से 2 या 3 दिन में ही मरीज़ की मौत हो जाती है।

पढ़ें: Coronavirus In India: वित्त मंत्री ने किये कई बड़े ऐलान, 3 महीनों तक ATM से पैसा निकालना फ्री

‘महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। अभी मिली के मुताबिक 65 साल के कोरोना ग्रष्ट मरीज का कल यानी 23 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में देहांत हो गया है। वे UAE से आने की खबर मिली है। महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट अनुसार, अब तक की मरीजों की संख्या 101 हुई है, पुणे से 3 नए केस और सातारा से 1 मामला सामने आया है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: