कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। मुंबई में आज (14 अप्रैल) 204 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस और 11 मौतें हुईं है। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1753 (111 मौतें सहित) तक हो गई है।
इस बीच बढ़ते लॉकडाउन के वजह से अपने मूल राज्यों में लौटने की अनुमति की मांग को लेकर बांद्रा (Bandra) में प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा समूह आज बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा हुआ था। बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं के कहने पर वो तितर-बितर हुए। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी की है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन 3 अप्रैल तक बढ़ा दी है। ऐसे में गरीब मजदूर लोग जो रोज कमा कर अपना गुजारा करते है, उनको इस लॉकडाउन में जीना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह लोग अपने घर लौटना चाहते है लेकिन ट्रैन और देश बंद होने के कारण वह लोग जहां थे वहीं अटक गए है।
भारतीय रेलवे 3 मई तक निलंबित
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को 3 मई तक निलंबन किया गया है। प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी।