संजय राउत के टिका के बाद, सोनू सूद ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मातोश्री पर की मुलाकात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

संजय राउत (Sanjay Raut) के सोनू सूद के टिका करने के कुछ घंटे बाद सोनू सूद ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) और मंत्री आदित्य ठाकरे (Minister Aditya Thackeray) से मुलाकत की।

सोनू सूद ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मातोश्री पर की मुलाकात

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच परेशान प्रवाशी मजदूरों जो अपने घर जाना चाहते थे उनके मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए। उन्होंने अब तक हजारों मजदूरों को अपने खर्च पर घर (उत्तर प्रदेश, बिहार और भी अन्य जगह) पहुंचाया है। ऐसे में शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ में सोनू सूद (Sonu Sood) के मदद कार्य को लेकर सवाल उठाए हैं।

संजय राउत (Sanjay Raut) के सोनू सूद के टिका करने के कुछ घंटे बाद सोनू सूद ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) और मंत्री आदित्य ठाकरे (Minister Aditya Thackeray) से मुलाकत की। यह खबर खुद मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताई है। आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि “आज शाम सोनू ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री असलम शैख़ और मुझसे मुलाकात की…’

इस बैठक में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के काम की तारीफ की और भरोसा जताया कि महाविकास गाड़ी की सरकार उनके साथ। उन्होंने आगे कहा ‘विवाद महत्वपूर्ण नहीं है ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि लोगों के भले के लिए काम किया जाए’।

वहीं जब मातोश्री में बैठक चल रही थी तो संजय राउत ने ट्वीट किया और कहा ‘सोनू सूद को आखिरकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पता मालूम चल गया है। मातोश्री पहुंच गए हैं। जय महाराष्ट्र’

आखिर क्यों की सोनू सूद ने मुख्यमंत्री से बैठक?
आपको बता दें, रविवार के सामना वृत्तपत्र में संजय राउत (Sanjay Raut) का कहा था ‘जब लॉकडाउन में कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं तो बिना किसी राजनीतिक दल के उन्हीं इतनी बसेस कहां से मिल रही है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में उन्होंने सोनू सूद का नाम ‘महात्मा सूद’ रखा है। संजय राउत यह भी कहा हैं कि ‘सोनू सूद एक अभिनेता हैं, वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अभिनय करना ही उनका पेशा है।’