Agra Coronavirus Update: लॉकडाउन के वजह से ऑटोचालक बेचने लगा था सब्जी, अब निकला COVID-19 पॉजिटिव

आगरा से खबर आ रही है कि शहर के फ्रीगंज के चमन लाल बाड़े में सब्जी बेचने वाले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खबर से शहर में हड़कंप मच गई है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर से पूरी दुनिया परेशान है। इस बीमारी के वजह देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्तिथि में सिर्फ अत्यावश्यक चींजे ही मार्केट में मिल रही है, जैसे मेडिकल, राशन की दुकाने, सब्जी, बैंक और बीएम्सी अदि शुरू है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों को सोशल डिस्टन्सिंग मैंटेन करने के लिए है। ऐसे में आगरा से खबर आ रही है कि शहर के फ्रीगंज के चमन लाल बाड़े में सब्जी बेचने वाले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खबर से शहर में हड़कंप मच गई है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने चमन लाल बाड़ा इलाके को सील करते हुए करीब 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) कर दिया है। जिस सब्जी वाले को कोरोना ने अपने चपेट में लिया है वह पहले ऑटो चलाया करता था लेकिन लॉकडाउन के वजह से वह सब्जी बेचने लगा था। कोरोना के लक्षण पाने पर जब टेस्ट किया तो उसमें कोरोना पाया गया। अब उसके संपर्क में आये 2000 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

पढ़ें: Coronavirus Live Updates: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 44 नए COVID19 पॉजिटिव मामले आए सामने

अब अब सवाल उठता हैं कि वह ऑटो चलाते वक़्त कोरोना संक्रमित हुआ है या सब्जी बेचते वक़्त। इसी के साथ आगरा में शनिवार को संक्रमण के 45 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है। वहीं, आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15712 (12974 सक्रिय मामलों, 2230 ठीक / डिस्चार्ज/ विस्थापित और 507 लोगों की मौत सहित)।