एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं बीएस धनोआ

केंद्र सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख का चयन कर लिया है। 30 सितंबर को बीएस धनोआ (BS Dhanoa) के रिटायर होने के बाद एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की कमान संभालेंगे।

बीएस धनोआ के बाद आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना की कमान संभालेंगे। (फोटो- सोशल मीडिया)

केंद्र सरकार ने गुरुवार को अगले वायुसेना प्रमुख के नाम का ऐलान किया। सरकार ने एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) को अगला भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) प्रमुख चुना है। भदौरिया इस समय एयर स्टाफ के वाइस चीफ हैं। वर्तमान वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ (BS Dhanoa) 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके हैं। भदौरिया 4250 से अधिक घंटे तक उड़ान भर चुके हैं। उन्हें 26 तरह के लड़ाकू विमानों का अनुभव है। मार्च 2017 से लेकर अगस्त 2018 तक उन्होंने सदर्न एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। अगस्त 2018 से लेकर मई 2019 तक वह ट्रेनिंग कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ भी रह चुके हैं। इस साल मई में उन्हें एयर स्टाफ का वाइस चीफ घोषित किया गया था।

36 वर्ष से कर रहे हैं देश की सेवा

आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना में 36 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें वायुसेना मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, परम विशिष्ट सेवा मेडल जैसे कई अहम पदकों से सम्मानित किया जा चुका है। इस साल जनवरी में उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के सहायक सैनिक अधिकारी पद पर तैनात किया गया था।

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी 30 सितंबर को रहे हैं रिटायर

खास बात यह है कि एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी बीएस धनोआ के साथ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। अब जब भारतीय वायुसेना के प्रमुख के तौर पर उनके नाम की नियुक्ति हो चुकी है, तो ऐसे में उनका कार्यकाल तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। अगर भदौरिया 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं, तो उनका कार्यकाल दो साल का होगा।

इमरान हाशमी के हाथ लगी दमदार फिल्म, बताएगी भारतीय वायुसेना के इस अफसर के शौर्य की कहानी

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को हुआ नुकसान, PAK सरकार ने बॉलीवुड फिल्मों पर लगाया बैन, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।