छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) का शुक्रवार को निधन हो गया। अजीत जोगी को पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अजीत जोगी की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) का शुक्रवार को निधन हो गया। अजीत जोगी को पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह रायपुर के अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर दी है।

अमित जोगी ने पिता के निधन की खबर देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि “20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।”

अजीत जोगी का निधन 74 साल की उम्र में हुआ। बीते कई दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने के बाद उन्हें 9 मई को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अजीत जोगी (Ajit Jogi Death) नौकरशाह से राजनेता बने थे। अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बंटवारे के बाद अजीत जोगी नवंबर साल 2000 से नवंबर 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। साल 2016 में अजित जोगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और अपनी खुद की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की स्थापना की थी।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.