Liquor Shops: देश में कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच 41 दिन बाद शराब की दुकानें खुली। शराब की दुकान खोलने की छूट दी गई वहां पर लोगों की जमकर भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं लोगों ने किसी तरह का कोई नियम नहीं मानते हुए दुकानों पर झुक्कान लगा दिए। सरकार ने लोगों से शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Lockdown) का ख़याल रखने को कहा लेकिन लोगों ने शराब के आगे किसी की भी नहीं मानी। वहीं इस पर अब बॉलीवुड एक्टर गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है।
सुनील ग्रोवर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि एक शराब की दुकान पर आदमी शराब की ढेरों पेटियां लेकर आता है। इन पेटियों को वह दूकान में लोगों के बीचोंबीच रखकर रैपिंग खोल देता है। इसके बाद लोग इन पेटियों टूट पड़ते हैं। एक-एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पेटियां उठाने की कोशिश कर रहा है। किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं बस एक पेटी मिल जाए।
खुली शराब की दुकानें, उड़ी नियमों की धज्जियां, किसी ने की पूजा तो कहीं लगा जमघट, देखें तस्वीरें
सुनील ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है “थाईलैंड में शराब से बैन हटने के बाद का हाल।” बता दें कि आज से भारत के कई राज्यों में शराब की बिक्री शुरू हो रही है। ये ग्रीन जोन वाले राज्यों में होगा, जहां कोरोना के सबसे कम या एक भी केस सामने नहीं आए हैं। शराब बैन को लेकर जनता ने सरकार की काफी आलोचना भी की थी। वहीं जब आज से शराब की बिक्री शुरू हुई तो लोगों ने सभी लॉकडाउन के नियम ताक पर रख दिए। किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया।
शराब की बिक्री शुरू हुई तो दिल्ली की बहुत से दुकानों के आगे तो 2 से 3 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं कहीं कहीं पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखकर पुलिस ने दुकान ही बंद करा दी।