मगरमच्छ कर रहा था घर की डोर बेल बजाने की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक बड़ा ही अजीब वाक्या देखने को मिला है। यहां एक घर के बाहर कहीं से मगरमच्छ आ गया और डोर बेल बजाने की कोशिश करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है।

डोर बेल बजाने की कोशिश करता मगरमच्छ। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

क्या आप इस बात को सोच सकते हैं कि क्या हो जब आपके घर की डोर बेल कोई इंसान नहीं बल्कि एक मगरमच्छ (Alligator Video) बजाने की कोशिश कर रहा हो? ऐसे में आपका रिएक्शन क्या होगा? आप सबसे पहले क्या करेंगे? जाहिर है इसका ख्याल मात्र ही शरीर में रोंगटे खड़े कर देता है, लेकिन अमेरिका के साउथ कैरोलिना में कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला है। यहां एक मगरमच्छ घर के बाहर डोर बेल बजाने की कोशिश करता हुए कैमरे में कैद हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है।

साउथ कैरोलिना (मिरटल बीच) में एक घर के बाहर परिवार की बुजुर्ग महिला (कैरेन अल्फानो) ने सबसे पहले इस मगरमच्छ को देखा था। मगरमच्छ करीब साढ़े 6 फीट लंबा था। उन्होंने फौरन इसका वीडियो बनाया। 31 सेकेंड के वायरल वीडियो (Viral Video on Social Media) में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ किस तरह दरवाजे के बाहर लगी डोर बेल को बजाने की कोशिश कर रहा है। इस कोशिश में नाकाम होने के बाद वह थककर वहीं लेट जाता है।

कैरेन अल्फानो ने बताया कि वह पहले न्यूजर्सी में रहती थीं। हाल ही में वह यहां शिफ्ट हुई हैं। उन्हें एक बार के लिए अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ कि एक मगरमच्छ उनके घर की डोर बेल बजाने की कोशिश कर रहा है। वह घबरा गई थीं। उन्होंने फौरन वन विभाग को फोन कर इत्तला किया। विभाग के अधिकारी कुछ ही देर में वहां पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़कर ले गए। कैरेन ने बताया कि मगरमच्छ ने घर में कोई नुकसान नहीं किया। यूट्यूब (YouTube Viral Video) पर अभी तक इस वीडियो को करीब साढ़े 12 हजार लोग देख चुके हैं।

बच्ची और इसके पिता का यह वीडियो देख आप भावुक हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।