वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की खिताबी जंग की ओर कदम बढ़ाते हुए रविवार को हुए क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket Match) को करारी शिकस्त दी। भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय क्रम को बरकरार रखते हुए पड़ोसी मुल्क को 89 रनों से हराया। जिसके बाद बॉलीवुड जगत से लेकर राजनेताओं तक ने टीम इंडिया को बधाई दी। देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया और इस जीत को पाकिस्तान पर हुई एक और स्ट्राइक करार दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान पर टीम इंडिया द्वारा एक और स्ट्राइक और उसका नतीजा एक ही रहा। इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए पूरी टीम को बधाई। हर भारतीय इसपर गर्व कर रहा है और इस प्रभावशाली जीत का जश्न मना रहा है।’
गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी…
गृह मंत्री अमित शाह ही नहीं बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल, पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
बताते चलें कि वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान आज तक भारत को नहीं हरा पाया है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सातों बार भारत पाकिस्तान पर हावी रहा है। फिलहाल अब भारत का अगला मैच 22 जून को है। इस दिन भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे।
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, बॉलीवुड सेलेब्स का आया ऐसा रिएक्शन, देखिए वीडियो…