प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरूवार शाम 8 बजे देश की जनता को संबोधित किया। इस सम्बोधन में पीएम मोदी ने जनता से कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता की बात कही। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने जनता से कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को बताया। पीएम मोदी ने सपने सम्बोधन में बताया कि कोरोना वायरस ने मानव जाति के लिए संकट पैदा कर दिया है। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ की बात कही। मोदी के इस सम्बोधन का बॉलीवुड सेलेब्स ने समर्थन किया है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है “मैं जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करता हूं। ये जनता कर्फ्यू 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक हैं। मैं उन सभी देशवासियों की भी जमकर सराहना करता हूं जो इन कठिन हालात में भी बिना थके और रुके काम कर रहे हैं। सुरक्षित और सावधानी से रहें।”
T 3475 – I support #JanataCurfew .. 22 March .. 7 am to 9 pm .. I applaud all fellow countrymen who work tirelessly to keep the essential services operational in such extenuating circumstances ..
BE ONE, BE SAFE, BE IN PRECAUTION !🙏🙏🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2020
वहीं बॉलीवुड के बहुत से सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “पीएम मोदी जी इस आश्वस्त करने वाली स्पीच के लिए शुक्रिया। आइए सब संकल्प लेते हैं 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ में हिस्सा लेने का, इसी के साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त सजग लोगों के लिए 5 बजे 5 मिनट तक उत्साहवर्धन भी करना है। सभी लोग सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें। और सभी सावधानी वाले कदम उठाएं।”
Thank You @narendramodi ji for such a reassuring speech. Let's all pledge to adhere to the Janta Curfew on 22nd March, express appreciation for 5 mins at 5 pm for all those who are working day & night for our safety. Stay home to stay safe & take all the necessary precautions!
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 19, 2020
I urge everyone to understand the importance of social distancing during this time. Please take care of yourself and your loved ones. We are in this together & will overcome this soon if we take proper precautions. Stay home to stay safe.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 19, 2020
शबाना आज़मी ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक यूजर को लताड़ भी लगाई है। शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘यह कोई बेवकूफी नहीं है, यह सभी देशवासियों को एक साथ लाने के लिए मास्टरस्ट्रोक है।’ दरअसल, एक यूजर ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की स्पीच की आलोचना करते हुए लिखा था कि 22 मार्च को शाम पांच बजे कोरोना से फाइट करने वालों के हौसले बढ़ाने के लिए अपनी बालकनी, दरवाजे या खिड़की पर खड़े होकर ताली या थाली बजाना एक बेवकूफी है।
Its not nonsense . Its a master stroke to unite all Indians to feel we are in this together . https://t.co/6yvI12fid2
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 19, 2020
इसी के साथ ही बॉलीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी ट्वीट कर लिखा है ‘जनता कर्फ्यूः सोशल डिस्टेंसिंग, चीजों को जोड़ने के लिए अलग रहना।’ ‘जनता कर्फ्यू’ का बॉलीवुड सेलेब्स बढ़चढ़ कर समर्थन कर रहे हैं। सेलेब्स कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
Janta Curfew: Social distancing. Staying apart to put things together . #Jantacurfew pic.twitter.com/qwfvH2to44
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 19, 2020
Hon. PM Shri @narendramodi ji announces 'janta curfew' on 22 March, from 7am to 9pm. He also appeals to all to work from home as much as possible & adopt social distancing. Senior citizens above 60 to stay at home for next 2 weeks. Let’s do this as one nation. #IndiaFightsCorona https://t.co/GHp81lbYaS
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 19, 2020