प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरूवार शाम 8 बजे देश की जनता को संबोधित किया। इस सम्बोधन में पीएम मोदी ने जनता से कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता की बात कही। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने जनता से कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को बताया। पीएम मोदी ने सपने सम्बोधन में बताया कि कोरोना वायरस ने मानव जाति के लिए संकट पैदा कर दिया है। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ की बात कही। मोदी के इस सम्बोधन का बॉलीवुड सेलेब्स ने समर्थन किया है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है “मैं जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करता हूं। ये जनता कर्फ्यू 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक हैं। मैं उन सभी देशवासियों की भी जमकर सराहना करता हूं जो इन कठिन हालात में भी बिना थके और रुके काम कर रहे हैं। सुरक्षित और सावधानी से रहें।”
वहीं बॉलीवुड के बहुत से सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “पीएम मोदी जी इस आश्वस्त करने वाली स्पीच के लिए शुक्रिया। आइए सब संकल्प लेते हैं 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ में हिस्सा लेने का, इसी के साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त सजग लोगों के लिए 5 बजे 5 मिनट तक उत्साहवर्धन भी करना है। सभी लोग सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें। और सभी सावधानी वाले कदम उठाएं।”
शबाना आज़मी ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक यूजर को लताड़ भी लगाई है। शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘यह कोई बेवकूफी नहीं है, यह सभी देशवासियों को एक साथ लाने के लिए मास्टरस्ट्रोक है।’ दरअसल, एक यूजर ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की स्पीच की आलोचना करते हुए लिखा था कि 22 मार्च को शाम पांच बजे कोरोना से फाइट करने वालों के हौसले बढ़ाने के लिए अपनी बालकनी, दरवाजे या खिड़की पर खड़े होकर ताली या थाली बजाना एक बेवकूफी है।
इसी के साथ ही बॉलीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी ट्वीट कर लिखा है ‘जनता कर्फ्यूः सोशल डिस्टेंसिंग, चीजों को जोड़ने के लिए अलग रहना।’ ‘जनता कर्फ्यू’ का बॉलीवुड सेलेब्स बढ़चढ़ कर समर्थन कर रहे हैं। सेलेब्स कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।