दुनिया में आए दिन ऐसी खबरें आपको सुनने मिल जाएंगी, जिसे जानने के बाद एकपल के लिए आपको यकीन नहीं होगा। ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से आया है जहां 74 साल (74 Years woman gave birth to twin) की एक महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। मंगायम्मा नाम की इस महिला ने अहिल्या नर्सिंग होम में बच्चियों को जन्म दिया और डॉक्टर के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ना तो डायबिटीज है और ना ही हाई बीपी की समस्या। उनकी फिटनेस के कारण ट्रीटमेंट आसानी से हो गया।
मंगायम्मा की शादी 57 साल पहले पहले गोदावरी जिले के एक किसान यरमसेत्ती राजाराव के साथ हुई थी। लेकिन शादी के लंबे वक्त बाद भी उन्हें संतान नहीं हुआ था। मंगायम्मा (Mangayamma) ने इस बारे में एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि पड़ोस की एक महिला ने जब 55 साल की उम्र में बच्चे को जन्म दिया और उसने बताया की आईवीएफ तकनीक (IVF technology) से वो भी इस उम्र में मां बन सकती हैं, तो उनके अंदर एक उम्मीद जगी। उन्होंने इस बारे में पति से बात की और इसके लिए उन्हें राजी किया और इस तकनीक का सहारा लिया।
देखिए ये ट्वीट…
बता दें कि मंगायम्मा ने अपने पति राजा राव के साथ मिल कर पिछले साल के अंत में नर्सिग होम में आईवीएफ विशेषज्ञों से संपर्क किया था। इसके बाद नर्सिग होम ने दंपति की मदद करने का फैसला किया। डॉक्टर नियमित रूप से मां और बच्चे पर नजर बनाए हुए हैं। आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. उमाशंकर के मुताबिक, बच्चियों का वजन 1.8 किलो है। मंगायम्मा बच्चों को स्तनपान कराने में असमर्थ हैं इसलिए मिल्क बैंक की मदद से बच्चियों की फीडिंग कराई जाएगी।
शादी के 7 साल बाद तक नहीं हुई मुकेश और नीता अंबानी की संतान, आईवीएफ से हुआ था ईशा-आकाश का जन्म…