बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher Video) की पत्नी किरण खेर (Kirron Kher BJP) चंडीगढ़ से बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। अभिनेता अपनी पत्नी के पक्ष में मतदान के लिए इस समय चंडीगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे अनुपम एक दुकानदार के सवाल पर चुप्पी साधते हुए वहां से निकलते हुए दिख रहे हैं।
चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के अंतिम चरण में यानी 19 मई को वोट डाले जाएंगे। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत को हकीकत में बदलने के लिए पुरजोर कोशिशों में जुटे हैं। अनुपम खेर भी अपनी पत्नी किरण खेर को दोबारा सांसद बनाने के लिए इस समय सूबे की राजधानी में डेरा डाले हुए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में अनुपम खेर बीजेपी समर्थकों के साथ एक दुकान पर पहुंचते नजर आ रहे हैं।
देखिए वायरल हो रहा वीडियो…
MUST WATCH: Embarrassing moment for @AnupamPKher while carrying out a door to door campaign for his wife in Chandigarh. A shopkeeper shows him BJP's 2014 manifesto and asks him how many promises did BJP fulfil in the past 5 yrs. Kher walks out of the shop with NO ANSWER!! 😁 pic.twitter.com/x8cZodpnAL
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) May 8, 2019
डोर टू डोर कैंपेन के दौरान दुकानदार उनके सामने बीजेपी का 2014 लोकसभा चुनाव का मेनिफेस्टो रखता है और पूछता है कि इनमें से कौन से वादे पूरे हुए हैं। आपने इनमें से क्या किया है। सवालों का जवाब देने के बजाय अभिनेता वहां से निकल जाते हैं। अनुपम खेर का यह वीडियो (Anupam Kher Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
बताते चलें कि हाल ही में एक खबर यह भी थी कि अनुपम खेर की चंडीगढ़ (Anupam Kher in Chandigarh) में आयोजित चुनावी रैली में भीड़ नहीं जुट पाने से रैली रद्द कर दी गई थी। हालांकि अभिनेता ने इस खबर को बेबुनियाद करार दिया था। गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की किरण खेर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल को करीब 70 हजार वोटों से हराया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल मनमोहन सिंह सरकार (यूपीए 2) में रेल मंत्री रहे थे।
कन्हैया कुमार को लेकर भिड़े अनुपम खेर और स्वरा भास्कर
सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार, देखिए वीडियो…