मासूम बच्चों की इस सेल्फी के कायल हुए बॉलीवुड सेलेब्स, अनुपम खेर से लेकर सुनील शेट्टी ने यूं की तारीफ

सोशल मीडिया पर एक पांच मासूम बच्चों की सेल्फी लेते हुए फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में वह चप्पल से सेल्फी ले रहे हैं। बच्चों की मासूमियत भरी फोटो को बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

चप्पल से सेल्फी का पोज करते हुए मासूम बच्चे। (साभारः अनुपम खेर ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कुछ बच्चों की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में पांच मासूम बच्चों को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है, लेकिन जिससे वह सेल्फी ले रहे हैं वह कोई मोबाइल या कैमरा नहीं है, वह एक चप्पल है। बच्चों की मासूमियत को एक अनजान फोटोग्राफर ने कैद कर लिया और अब दिल छू लेने वाली ये फोटो ने इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

अनुपम खेर ने शुरुआत में यह फोटो शेयर की जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया गया। सुनील शेट्टी, बोमन ईरानी और अतुल कस्बेकर सहित बॉलीवुड के जो एक्टर इस फोटो से प्रभावित हुए, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फोटो को सुंदर कैप्शन के साथ शेयर किया।

अनुपम खेर ने कहा, ‘जो लोग अपनी तरह से चीजों को पूरा करते हैं, उनके लिए चीजें सबसे अच्छी होती हैं। हैशटेग दिल छू लेने वाली, हैशटैग मासूमियत, हैशटेग चप्पल के साथ सेल्फी।’

बोमन ईरानी ने पसंद की जाने वाली फोटो

एक्टर बोमन ईरानी ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप जितना चाहते हैं उतना ही खुश होते हैं। एक बात है जो एक और सभी के लिए सच है!! और मुझे यकीन है कि यह सेल्फी सबसे अधिक पसंद की जानी चाहिए।’

सुनील शेट्टी ने भी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘इस ब्यूटीफुल फोटो तो मुझे लगा इसे शेयर करना चाहिए। खुशियां वास्तव में मन की एक अवस्था है।’

अतुल कास्बेकर पता लगाकर गिफ्ट देना चाहते हैं

वहीं, ‘वाय चीट इंडिया’ के प्रोड्यूसर अतुल कास्बेकर ने कहा,’ मैं इस फोटो को शेयर कर रहा हूं, इन प्यारे बच्चों की बेलगाम मासूमियत और खुशी ने मुझे हिला दिया है। अगर कोई भी मुझे इन बच्चों का पता बता सकता है, तो मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें प्रत्येक चीज़ भेजने में खुशी होगी।’

यहां देखिए हिंदी रश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।