वायु सेना ने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल, देखें तस्वीरें

भारत देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को आज थलसेना, वायुसेना व नौसेना ने सलाम कर रही है।

वायु सेना ने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल, देखें तस्वीरें

भारत देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को आज थलसेना, वायुसेना व नौसेना ने सलाम कर रही है। दिल्ली में भारतीय वायु सेना ने मेडिकल प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना महामारी के खिलाफ सराहनीय काम के प्रति आभार प्रकट करने के लिए राजपथ के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया।

दिल्ली सहित मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, चेन्नई, राजस्थान, मध्य प्रदेश में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त किया।

LNJP अस्पताल के नोडल ऑफीसर ने कहा कि भारतीय वायुसेना बहुत अच्छा काम कर रही है। हमारा जो सम्मान किया गया है इसके हम आभारी हैं। ऐसा लग रहा है जैसे हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीत गए हों। इससे हमारे हौंसले और भी बढ़ेंगे।

मुंबई के INHS अश्विनी नौसैनिक अस्पताल में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स के कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे रहने के हौंसले के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा, युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई गई। कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में आज दिन भर कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: