सनी देओल को जब सनी लियोनी बोल बैठे एंकर, तो एक्ट्रेस ने ट्वीट कर पूछा- कितने वोटों से आगे हूं!

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों (Lok Sabha Elections 2019 Result) के रुझान बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं। न्यूज चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी गलती से सनी देओल (Sunny Deol) के बदले सनी लियोनी (Sunny Leone) बोल बैठे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया है।

सनी देओल के बदले सनी लियोनी बोल बैठे न्यूज एंकर। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गुरदासपुर (Sunny Deol Election Result) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस समय वह कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ से आगे चल रहे हैं। सनी देओल के बारे में जानकारी देते वक्त रिपब्लिक चैनल पर एक मजेदार वाक्या हुआ। चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी न्यूज बता रहे थे। इस दौरान वह सनी देओल के बदले सनी लियोनी (Sunny Leone) बोल बैठे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक्ट्रेस ने ट्वीट कर उनसे पूछा कि वह कितने वोटों से आगे चल रही हैं।

अर्नब गोस्वामी का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में बताते हुए वह एक नहीं बल्कि कई बार सनी देओल (Sunny Deol Gurdaspur Lok Sabha Election Result) के बदले सनी लियोनी बोल गए। जिसके बाद लोगों ने ट्विटर पर यह वीडियो सनी लियोनी (Sunny Leone Video) को टैग करते हुए उन्हें इसकी जानकारी दी। एक्ट्रेस भी मजाक के मूड में दिखीं और फौरन उन्होंने एक ट्वीट कर पूछ डाला कि वह कितने वोटों से आगे चल रही हैं?

देखिए सनी लियोनी का ट्वीट…

बहरहाल गुरदासपुर लोकसभा सीट के नतीजों की बात करें तो वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार जाखड़ दूसरे नंबर पर हैं। सुनील जाखड़ गुरदासपुर के मौजूदा सांसद हैं। 542 लोकसभा सीटों के नतीजों के रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए आगे चल रही है। आज शाम को बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। पीएम नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल होंगे।

अर्नब गोस्वामी गलती से सनी देओल को बोल बैठे सनी लियोनी, देखिए वीडियो…

बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने देश की नई सरकार से की यह मांग

एक्सपोज़ हुए बॉलीवुड सितारे, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।