आर्टिकल 370 हटने के बाद अजीत डोभाल पहुंचे कश्मीर, लोगों के साथ खाया खाना और लिया सिक्योरिटी का जायजा

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने साउथ कश्मीर का दौरा किया और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की जिम्मेदारी है।

अजीत डोभाल खाना खाते हुए और सुरक्षा का जायजा लेते हुए। (फोटोः ट्विटर)

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 ना हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Council) अजीत डोभाल ने साउथ कश्मीर का दौरा किया और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ खाना भी खाया। आर्टिकल 370 हटने के एक दिन बाद अजीत डोभाल कश्मीर पहुंचे थे। वह घाटी के स्थानीय लोगों के बीच विश्वास बढ़ाने गए थे।

अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद स्थानीय लोगों से कहा,’सबकुछ ठीक होगा। आपकी सलामती और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।’ उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में सिक्योरिटी सिस्टम का जायजा लिया। शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया और लोगों से वहां की सिक्योरिटी को लेकर लोगों से बातचीत की। इसके बाद वह इस जिले के पुलिस अधिकारियों से मिले।

सीआरपीएफ पर गर्व

अजीत डोभाल (Ajit Doval)ने लोगों से कहा,’आपके बच्चे और उनके बच्चे अब यहां शांति से रह सकेंगे। वे दुनिया में अपना नाम कमाएंगे।’ इसके अलावा उन्होंने इस क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा,’पूरा देश सीरआपीएफ पर गर्व कर रहा है। जब भी जरूरत हुई, सीआरपीएफ मुस्तैदी से तैनात रहा और स्थिति को हमेशा मैनेज किया है। कश्मीर भी आपके अनुशासन, नैतिकता और वर्क एथिक्स पर बहुत ही गर्व करता है।’

जम्मू कश्मीर पुलिस पर गर्व

अजीत डोभाल ने जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) को पिछले कई सालों से यहां कि स्थिति संभालने के लिए सराहना की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा,’जम्मू और कश्मीर पुलिस सबसे अच्छी पुलिस फोर्स में से एक है। यह हमारे लिए विशेष जगह है।’ इसके बाद वह जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ स्थानीय पुलिसकर्मियों से मिले।

आर्टिकल 370 पर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच मची होड़

वीडियो में जानिए आर्टिकल 370 के बारे में सब कुछ… 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।