दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) से पहले दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है। अब 200 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर कोई बिल नहीं देना होगा। 201 से 400 यूनिट तक बिजली खर्च पर सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी देगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को खुद इसका ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि अभी तक लोगों को 200 यूनिट बिजली के 622 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई पैसा नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से बिजली की बचत को बढ़ावा मिलेगा।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने यह ट्वीट किया है…
After transforming the power sector in Delhi with 24*7 electricity, improved infrastructure, improved financial health of electricity distribution companies, CM @ArvindKejriwal announces 200 units lifeline electricity free for Delhi’s citizens (1/2) pic.twitter.com/IfWkG9qDXS
— Atishi (@AtishiAAP) August 1, 2019
केजरीवाल सरकार ने बुधवार को बिजली पर फिक्स चार्ज में कटौती की थी। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन जस्टिस एस.एस. चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2 से 5 किलोवाट के लिए पहले 140 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज था, जिसे अब 50 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। 5 से 15 किलोवाट पर इसे 175 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है।
एस.एस. चौहान ने आगे कहा कि अब 2 किलोवाट तक प्रति किलोवाट 20 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। यह इससे पहले 125 रुपये प्रति किलोवाट था। 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत पर शुल्क 7.75 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल और ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए जो सरकारी स्टेशन बनाए गए हैं, उनपर भी बिजली के दामों में कटौती की गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली को लेकर किया बड़ा ऐलान, देखिए वीडियो…