देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी है। देश में कोरोना से संक्रमितयों का आकड़ा लाख पार कर चूका है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को मीडिया से बात की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर चर्चा की और कहा कि जो नए मामले आए हैं उनमें से अधिकतर कम लक्षण वाले हैं। इस के अलावा दिल्ली सीएम ने एक प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) का जिक्र किया, जिसने एक कोरोना मरीज को बेड नहीं दिया था। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा बर्दाश्त नहीं होगा और अस्पताल को नोटिस दिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल ने एक मरीज को भर्ती नहीं किया, टेस्ट के दो दिन बाद वो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला था। सीएम ने बताया कि हमने उस अस्पताल को नोटिस दिया है और ऐसा करने का कारण मांगा है। किसी भी मरीज के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं। सीएम ने बताया कि जल्द ही एक ऐसा सिस्टम लाएंगे, जिससे लोगों को ये पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं।
यह भी पढ़े: जरूरतमंद मजदूरों की मदद कर रहे एक्टर सोनू सूद की तारीफ में रवि किशन ने कह दी बड़ी बात
अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अभी 3829 बेड हैं
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की संख्या के बीच अरविंद केजरीवाल ने तैयारियों पर बात की। अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अभी 3829 बेड हैं, इनमें अधिकतर में ऑक्सीजन की सुविधा है। इनमें से डेढ़ हजार बेड इस्तेमाल हुए हैं, बाकी खाली हैं। हमारे पास दो सौ वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 11 इस्तेमाल हुए हैं।
यह भी पढ़े: Covid 19 Live Updates: देश में 4 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, 1.38 लाख से ज्यादा मामले
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में 600 से अधिक बेड कोरोना के रिजर्व हैं, इसके अलावा आज से 2000 से अधिक बेड प्राइवेट अस्पताल में रिजर्व होगा। इसके बारे में अस्पतालों से कहा गया है कि वो अपने यहां बीस फीसदी बेड कोविड रिजर्व रखें। बता दे, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज के आकड़े तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: