उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देने वाले एएसआई को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ASI (Assistant sub-inspector of police) तनवीर खान पर 24 अप्रैल को फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। जिसकी वजह से जांच-पड़ताल के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। गाजीपुर एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि तनवीर खान गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र का रहने वाला है और बिहार के नालंदा में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी तैनात था।
दरअसल तनवीर खान पर आरोप है कि उसने 24 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर यूपी सीएम के खिलाफ रमजान में अजान के मामले को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। शिकायत के बाद जब यूपी जांच पड़ताल में लगी तो बात सच निकली और इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया। बता दे यूपी पुलिस ने इस फेसबुक पोस्ट की पड़ताल की तो आरोपी गाजीपुर का निकला। आरोपी तनवीर खान की तलाश में यूपी पुलिस नालंदा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार लिया। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उस पर कई धाराएं लगाई और फिलहाल तनवीर खान को जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने पहले ही लोगों को आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर यूजर किसी भी भड़काऊ टिप्पणी से दूर रहे और किसी भी धार्मिक भावनाओं को भड़काने या कोई भी ऐसी अभद्र टिप्पणी से दूर रहे जिसकी वजह से किसी को ठेस पहुंचे। अगर ऐसा करते हुए कोई भी व्यक्ति पाया जाएगा तो उस पर सख्त कारवाही होगी।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: