अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार मज़ाक में ही कह दिया था कि, “मैं शादीशुदा नहीं हूँ, इसका मतलब ये नहीं कि मैं कुंआरा हूं|” उनके इस बयान के बाद तो जैसे जानकारों में खलबली मच गयी| वाजपेयीजी के इस बयान को उनके जीवन में आये प्रेम से जोड़कर देखा जाने लगा| दरअसल उन दिनों अटल जी और उनकी कॉलेज में दोस्त रही राजकुमारी कौल के रिश्ते ने सुर्खियां बटोरी थी| अब कौल इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अटलजी-कौल का नाम समय-समय पर लिया जाता रहा है|
इन सब की शुरुआत कॉलेज के दिनों से हुई थी| राजकुमारी कौल और अटल बिहारी वाजपेयी ने एक साथ ग्वालियर के लक्ष्मीबाई कॉलेज में पढ़ाई की थी| कॉलेज के दिनों में दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे| हालाँकि अपनी पढ़ाई ख़त्म करने के बाद कौल का पूरा परिवार दिल्ली में आकर बस गया| उस दौरान अटल जी राजनीती में सक्रीय थे| उनका भी दिल्ली में आना जाना लगा रहता था| इसके बाद वो भी अधिकतर राजधानी में ही रहने लगे| लेकिन इनकी दोस्ती किसी रिश्ते में बदल पाती राजकुमारी कौल की शादी प्रोफेसर बीएन कौल से हो गई हालाँकि इसके बाद भी दोनों की दोस्ती बनी रही| अटलजी और राजकुमारी कौल की मुलाकातें होती रहीं| राजकुमारी के पति बीएन कौल की भी अटल बिहारी वाजपेयी के दोस्त बन गए| कई मौकों पर अटलजी दिल्ली में कुछ दिन उनके घर भी रूके थे|
बता दें दोनों का रिश्ता बहुत ही अलग था| इनके इस सम्बन्ध पर न तो कभी किसी राजनीतिक पार्टी ने और ना ही मीडिया ने कोई नेगेटिव रिपोर्टिंग की| क्योंकि सभी अटलजी के प्रेम, करूणा और सद्बुद्धि को समझते थे| अटल बिहारी वाजपेयी जब पीएम बने तो उनके सरकारी निवास पर राजकुमारी कौल अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ रहा करती थी| वाजपेयी ने नमिता को दत्तक पुत्री का दर्जा दिया था| अटल जी की इस दोस्त पर उनके पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी| हालाँकि दोनों के रिश्ते का असली सच कभी किसी के सामने नहीं आ पाया|
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…